25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मंच पर पहुंचते ही सीएम बोले ‘सबिन को जोहार’, लोगों को दिए करोड़ों की सौगात

ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास ने रफ्तार पकड़ी है.

मंझारी में शनिवार को जिला स्तरीय सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंच पर पहुंचते ही ‘सबिन को जोहार’ कहकर अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य में 11 लाख गरीबों का राशन कार्ड डिलिट कर दिया था. हम कार्डधारियों को एक किलो दाल फ्री में देंगे. पशुपालन विभाग से बीमा मिलेगा. पशु के मर पर मुआवजा मिलेगा. तोरलो डैम को पर्यटन स्थल बनाने के लिए जिला प्रशासन को सूचना दी है. कार्यक्रम में विधायक निरल पूर्ति, विधायक दशरथ गागराई, विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव, विधायक सोनाराम सिंकू, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन, प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार, डीआइजी अजय लिंडा, उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी आदि मौजूद थे.

हेमंत के नेतृत्व में विकास ने पकड़ी रफ्तार : आलमगीर

ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास ने रफ्तार पकड़ी है. गरीबों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. विधवा पेंशन की उम्र सीमा नहीं. पिछली सरकार के समय एक तरफ सड़क बन रही थी, तो दूसरी तरफ टूट रही थी.

गरीबों को लाभ पहुंचाने वाली सरकार : सत्यानंद

योजना, श्रम नियोजन प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि गरीबों को लाभ पहुंचाने वाली सरकार है. भाजपा सरकार में लोग कार्यालयों का चक्कर काटते थे. अब पदाधिकारी गांवों में घूम रहे हैं. गरीबों को न्याय के साथ अबुआ आवास देकर लाभान्वित कर रहे हैं.

Also Read: चाईबासा : महिलाओं ने 2047 तक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की शपथ ली

हेमंत के नेतृत्व में राज्य में हो रहा विकास : जोबा

महिला विकास मंत्री जोबा माझी ने कहा कि आर्थिक स्थिति से कमजोर विद्यार्थी भी गुरुजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मदद पा रहे हैं. पैसों की कमी से किसी की पढ़ाई नहीं रुकेगी. पीएम आवास से वंचित गरीबों को अबुआ आवास दिया जायेगा. हेमंत के नेतृत्व में चारों ओर विकास हो रहा है.

विकास से भाजपा को हो रहा दर्द : दीपक

विधायक दीपक बिरुवा ने कहा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में विकास हो रहा, जबकि भाजपा को दर्द हो रहा है. भाजपा दूसरे के माध्यम से सरकार को परेशान करने का काम कर रही है. जनता जागरूक है. इसका सही समय पर जवाब दिया जायेगा.

ईचा डैम विरोधी संघ के पदाधिकारी हुए अरेस्ट, कार्यक्रम के बाद छोड़ा

प्रशासन की सख्ती के आगे ईचा डैम विरोधी संघ के पदाधिकारी व सदस्यों विरोध नहीं कर सके. जिला प्रशासन ने पहले ही विभिन्न थानों में सदस्यों को अरेस्ट किया था. पदाधिकारी बीरसिंह बिरुली व संयोजक दशकन कुदादा ने कहा कि ईचा की लड़ाई जारी रहेगी. जब तक डैम रद्द नहीं करेंगे, तब तक हेमंत सोरेन का विरोध जारी रखेंगे. उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही अरेस्ट कर लिया है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम खत्म होने पर छोड़ दिया गया.

Also Read: चाईबासा पुलिस और प्लान इंडिया की संगोष्ठी आयोजित, महिलाओं व बालिकाओं को मानव तस्करी के बारे में किया जागरूक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें