Loading election data...

Jharkhand Crime News : पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव में दो पक्षों में मारपीट, 2 महिला समेत 8 लोग घायल

Jharkhand Crime News (चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मझगांव थाना के कंटामनी कारवा बस्ती में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के 2 महिला समेत 8 लोग घायल हो गये. इस मारपीट में संजय कारवा, चोकरो कारवा, बबलू कारवा, अजय कारवा, संदीप कारवा,इकराम, बसंती कारवा व पद्ममनी कारवा आदि घायल हो गये. सभी घायलों को मझगांव अस्पताल ले जाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 10:55 PM
an image

Jharkhand Crime News (चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मझगांव थाना के कंटामनी कारवा बस्ती में शुक्रवार शाम करीब 4 बजे दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के 2 महिला समेत 8 लोग घायल हो गये. इस मारपीट में संजय कारवा, चोकरो कारवा, बबलू कारवा, अजय कारवा, संदीप कारवा,इकराम, बसंती कारवा व पद्ममनी कारवा आदि घायल हो गये. सभी घायलों को मझगांव अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा उपचार करने के बाद गंभीर रूप से घायल संजय कारवा (42 वर्ष), उसकी पत्नी बसंती कारवा और चोकरो कारवा (20 वर्ष) को बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वे सभी को एंबुलेंस से सदर अस्पताल, चाईबासा लाया गया. बाकी अन्य को मझगांव अस्पताल से ही उपचार कर छोड़ दिया गया.

बताया गया कि बस्ती के लोग एक समुदाय विशेष के बस्ती में काम करते थे. किसी कारणवश शुक्रवार को काम करने नहीं गये. इसी को लेकर इस समुदाय के लोग हाथ में बैट लेकर आये और उस मजदूरों के साथ गाली-गलौज करने लगे. जब गाली – गलौज करने से मना किया गया, तो युवकों ने उसके साथ मारपीट किया.

Also Read: Indian Railways News : रात में ट्रेन से लौटे यात्री चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में फंसे, बिना भोजन- पानी भूखे पेट रात गुजरी

मारपीट करते देख बचाने आये संजय कारवा, चोकरो कारवा, बबलू कारवा, संदीप कारवा, इकराम, पद्ममनी कारवा, बसंती कारवा के साथ भी बैट और ईंटों के टुकड़े से मारकर घायल दिया. संदीप कारवा का छाती, बसंती कारवा का सिर, चोकरो कारवा कारवा के पीठ, बायां हाथ तथा पद्ममनी कारवा का बायां हाथ के अंगुली में चोट आयी है.

घायल चोकरो कारवा ने बताया कि वे लोग काफी संख्या में थे. घायलों ने बताया कि फोन कर मझगांव थाना के पुलिस को सूचना दे दी गयी है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों की हालचाल लिये.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version