23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : खूंटपानी जिप सदस्य के भाई की चाईबासा के पांड्राशाली में गोली मारकर हत्या, गुस्साये ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर की पिटाई, हुई मौत

Jharkhand Crime News (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत पांड्राशाली ओपी (चाईबासा) के गाड़ाराजाबासा गांव स्थित संध्या गुदड़ी के पास गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. गोली लगने से गाड़ाराजाबासा निवासी सिदिऊ बानरा (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, गोली मारने के बाद भाग रहे अपराधी को आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसकी भी मौत हो गयी. मृतक अपराधी सानगी दास उर्फ लंबू दास (35 वर्ष) गाड़ा राजाबासा गांव के परमसाई टोला का रहने वाला था. घटना मंगलवार शाम की है.

Jharkhand Crime News (भागीरथी महतो, चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत पांड्राशाली ओपी (चाईबासा) के गाड़ाराजाबासा गांव स्थित संध्या गुदड़ी के पास गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. गोली लगने से गाड़ाराजाबासा निवासी सिदिऊ बानरा (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, गोली मारने के बाद भाग रहे अपराधी को आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसकी भी मौत हो गयी. मृतक अपराधी सानगी दास उर्फ लंबू दास (35 वर्ष) गाड़ा राजाबासा गांव के परमसाई टोला का रहने वाला था. घटना मंगलवार शाम की है.

पुलिस मृतक सिदिऊ बानरा का शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल अपराधी सानगी दास को इलाज लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक सिदिऊ बानरा का शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया. घटना के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है. लेकिन, पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गयी है.

Also Read: Jharkhand Naxal News : चतरा में TSPC के सबजोनल कमांडर पुलिस से लूटे हथियार के साथ गिरफ्तार, कई असलहे भी बरामद

मृतक सिदिऊ बानरा खूंटपानी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य सानगी बानरा के छोटे भाई था. इस संबंध में जिप सदस्य सानगी बानरा ने बताया कि 2 साल पहले छोटे भाई सिदिऊ के साथ अपराधी सानगी दास के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी पुरानी दुश्मनी को लेकर उसकी सिदिऊ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उन्होंने बताया कि उसका छोटे भाई सिदिऊ बानरा मंगलवार शाम को संध्या गुदड़ी गया था. उसी दौरान वहां पर घटना घटी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें