23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड DGP ने नक्सलियों को दी नसीहत, बोले- जल्द लौटे मुख्यधारा में वर्ना होगा सफाया

Jharkhand News, Chaibasa News, चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) : कोल्हान दौरे पर पहुंचे झारखंड के DGP ने CRPF के DIG कार्यालय कक्ष में राज्य एवं जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक भी की. करीब एक घंटे तक चली इस उच्चस्तरीय बैठक में नक्सलियों के खिलाफ रणनीति तैयार की गयी. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा- निर्देश भी दिये गये. इस उच्च स्तरीय बैठक में चाईबासा एवं सरायकेला जिला में उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गये. इस दौरान सुरक्षा बलों की हौसला अफजाई की भी गयी.

Jharkhand News, Chaibasa News, चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत टोकलो थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) एमवी राव ने मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जहां सुरक्षा बलों का हौसला बढ़ाया, वहीं नक्सलियों को सख्त चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि नक्सली जल्द मुख्यधारा में जुड़े. ऐसा नहीं करने पर पुलिस नक्सलियों पर अंकुश लगाने को सक्षम है. इस दौरान डीजीपी ने झरझरा एवं लांजी में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन की समीक्षा भी की. साथ ही कई दिशा- निर्देश भी दिये.

कोल्हान दौरे पर पहुंचे झारखंड के DGP ने CRPF के DIG कार्यालय कक्ष में राज्य एवं जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक भी की. करीब एक घंटे तक चली इस उच्चस्तरीय बैठक में नक्सलियों के खिलाफ रणनीति तैयार की गयी. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा- निर्देश भी दिये गये. इस उच्च स्तरीय बैठक में चाईबासा एवं सरायकेला जिला में उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गये. इस दौरान सुरक्षा बलों की हौसला अफजाई की भी गयी.

डीजीपी एमवी राव ने कहा कि राज्य में माओवादियों के खिलाफ बहुत बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. यह आगे भी चलेगा. बैठक में इस अभियान की समीक्षा करते हुए आगे क्या करना चाहिए, इस पर चर्चा की गयी है. उन्होंने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की. ऐसा नहीं करने पर नक्सलियों को पूरी तरह से सफाया करने की भी बात कही.

Also Read: Jharkhand News : पश्चिमी सिंहभूम के किसानों के लिए खुशखबरी, 50 हजार रुपये तक की ऋण होगी माफ, जानें कैसे मिलेगा लाभ

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों के खिलाफ पुलिस कड़ा रूख अख्तियार करेगी. इसके लिए आगे की कार्यप्रणाली बनायी गयी है. इसका अच्छी तरह से इंप्लीमेंट किया जायेगा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अब हमलोगों ने दृढ़ संकल्प किया है कि पूरे राज्य में जितने भी अराजक तत्व हों, चाहे किसी भी नाम से पुकारे जाते हो, इन अराजक तत्वों को उनका सही जगह दिखाया जायेगा.

इस अवसर पर मुख्य रूप से अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) Additional Director General of Police (Operations) नवीन कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ (Inspector General of Police CRPF) झारखंड सेक्टर डॉ महेश्वर दयाल, पुलिस महानिरीक्षक अभियान (Inspector General of Police- Operation) झारखंड साकेत कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General of Police) कोल्हान क्षेत्र चाईबासा राजीव रंजन सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ ( Deputy Inspector General of Police CRPF) कोल्हान क्षेत्र हनुमंत सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक (SP) अजय लिंडा, CRPF 174 कमांडेंट प्रेमचंद, CRPF 197 कमांडेंट परमा शिवम, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान (ASP- Operation) चाईबासा व सरायकेला उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें