Jharkhand Election, रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. लेकिन बीजेपी में उम्मीदवारों की घोषणा के बाद से ही कार्यकर्ताओं की नाराजगी देखने को मिली. जिसके बाद से ही प्रदेश आलाकमान डैमेज कंट्रोल में लग गया है. इसी कड़ी में बुधवार को वे चाईबासा पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर समझाया. दरअसल कई लोगों ने चाईबासा सीट पर प्रत्याशी गीता बलमुचु के उम्मीदवारी पर आपत्ति जतायी थी.
इन वजहों से चाईबासा पहुंचे थे हिमंता विश्व सरमा
कार्यकर्ताओं की आपत्ति के कारण ही आज नाराज कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने और पीएम मोदी के आगमन की तैयारी को लेकर हिमंता विश्व सरमा चाईबासा पहुंचे थे. बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. सब एक साथ मिलकर काम करेंगे. इसके अलावा उन्होंने दिवाली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस दीपावली सबके घर में शांति और समृद्धि आए. यही मैं भगवान से कामना करता हूं.
पीएम मोदी 4 अक्टूबर को करेंगे दो चुनावी जनसभा
पीएम मोदी का झारखंड दौरा तय हो चुका है. वे 4 अक्टूबर को चाईबासा और गढ़वा में दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उससे एक दिन पहले अमित शाह प्रदेश में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. पार्टी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इसके अलावा कार्यक्रम का रूप रेखा भी तय कर लिया गया है. मंगलवार को राजधानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए असम के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा ने जानकारी दी है कि पार्टी दीपावली के बाद चुनाव प्रचार अभियान तेज करेगी.