Chaibasa News : समान काम के बदले समान वेतन दे सेल, नहीं तो आंदोलन : रामा पांडे

झारखंड मजदूर संघर्ष संघ की बैठक गुवा स्थित कार्यालय में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 11:49 PM
an image

गुवा.

झारखंड मजदूर संघर्ष संघ की बैठक शुक्रवार शाम में गुवा स्थित कार्यालय में संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय की अध्यक्षता हुई. इसमें सेल, गुवा प्रबंधन द्वारा सेलकर्मियों के अलावे सप्लाई व ठेका मजदूरों को भी बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने के नियम को गलत बताया. रामा पांडेय ने कहा कि गुवा खदान में काम करने वाले सप्लाई व ठेका मजदूर तभी बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी बनायेंगे जब प्रबंधन इन मजदूरों को सेलकर्मियों की तरह समान काम के बदले समान वेतन दे. साथही तमाम सुविधायें उपलब्ध कराये. नहीं तो हम प्रबंधन के इस नियम का विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर सेल प्रबंधन हम मजदूरों की मांगों पर अपनी सहमति प्रदान नहीं करती है, तो सोमवार 4:00 बजे सेल के जनरल ऑफिस के पास विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. अगर इस पर भी सेल प्रबंधन नहीं मानता है, तो अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया जायेगा. इस मौके पर काफी संख्या में सप्लाई व ठेका मजदूर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version