Chaibasa News : प्रशासन, टाटा स्टील प्रबंधन व यूनियन की वार्ता विफल, चक्का जाम आज से
गुवा : झारखंड मजदूर यूनियन ने विजय-टू खदान में माल ढुलाई ठप करने का लिया फैसला
गुवा.झारखंड मजदूर यूनियन 23 दिसंबर की सुबह से टाटा स्टील की विजय-टू खदान में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन व चक्का जाम कर माल ढुलाई को ठप करेगा. इस संबंध में रविवार को गुवा थाना में खदान प्रबंधन के साथ यूनियन की बैठक हुई. जिसका नेतृत्व एसडीपीओ अजय केरकेट्टा ने किया. बैठक में झारखंड मजदूर यूनियन मजदूरों की 14 मांगों को लेकर अड़े रहे. प्रशासन के समझाने के बाद भी वार्ता विफल रही. इसके बाद झारखंड मजदूर यूनियन सोमवार को अहले सुबह 5 बजे से ही टाटा स्टील की विजय टू खदान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व चक्का जाम कर माल ढुलाई को ठप करने का ऐलान कर दिया है.
तीन माह से मांगों को लेकर किया पत्राचार : यूनियन
झारखंड मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियाें ने कहा कि पिछले तीन माह से कंपनी प्रबंधन को यूनियन मजदूरों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पत्राचार किया. लेकिन प्रबंधन हमारी मांगों को अनसुना करते आ रही है. अगर कंपनी हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा. मजदूरों की मांगों को लेकर भविष्य में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जायेगा.वार्ता में ये हुए शामिल
इंस्पेक्टर बमबम कुमार, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, टाटा स्टील की विजय टू खदान प्रबंधन की ओर से हेड एडमिन दीपक श्रीवास्तव, सीनियर मैनेजर एडमिन ऋषिकांत सिंह, एचआर हिमांशु शेखर, एचआर आमूल्या रतन, सिक्योरिटी संजय कुमार पाठक एवं झारखंड मजदूर यूनियन के पदाधिकारी में बराईबुरु इकाई के अध्यक्ष दिनबंधु पात्रो, महासचिव दुलाल चाम्पिया, उपाध्यक्ष परमेश्वर, कामेश्वर मांझी, कमल बुरमा, माधव सिद्धू, सुखलाल सिद्धू आदि.27 को लेबर कमिश्नर ऑफिस में होगी बैठक
मजदूरों की मांगों को लेकर 27 दिसंबर को चाईबासा स्थित लेबर कमिश्नर के ऑफिस में टाटा स्टील प्रबंधन व झारखंड मजदूर यूनियन के पदाधिकारी के साथ उनकी 14 मांग सूत्री को लेकर बैठक की जायेगी.-अजय केरकेट्टा, एसडीपीओ , किरीबुरु
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है