Loading election data...

पश्चिमी सिंहभूम के जंगल में छिपा है 1 करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, पुलिस का सर्च ऑपरेशन तेज

पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो के जंगलों में एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा 1000 नक्सलियों के साथ छिपा है. पुलिस सर्च ऑपरेशन तेज कर दी है. वहीं, पुलिस को टारगेट कर नक्सली आईइडी ब्लास्ट कर रहा है. पिछले 15 दिनों में चार आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से 11 जवान घायल हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 5:47 PM

Jharkhand Naxal News: पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो स्थित तुंबाहाका और काेर इलाकों में एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के मौजूद रहने की जानकारी पुलिस को है. इसको लेकर पुलिस इन क्षेत्रों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो सुरक्षा बल लगातार जंगल की ओर बढ़ रहे हैं. यही कारण है कि नक्सली आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा करीब 1000 नक्सलियों के साथ इन जंगलों में छिपा है.

तीन माह में 15 माह से अधिक नक्सली विस्फोट

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के चल रहे अभियान को देखते हुए नक्सली आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं. पिछले दो-तीन माह में टोंटो और कोर एरिया में 15 से ज्यादा आईईडी ब्लास्ट हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, कोल्हान वन क्षेत्र के घने जंगल में नक्सलियों के बिछाये आईईडी की चपेट में एक बच्चा समेत हाथी भी आ चुका है.

25 जनवरी को भी हुआ था ब्लास्ट

पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत जोजोहातु गांव में बुधवार (25 जनवरी) सुबह 8:30 बजे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें सीआरपीएफ 197 बटालियन के सब-इंस्पेक्टर इसार अली जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया है और मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है. पिछले 15 दिनों में चार आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से 11 जवान घायल हुए हैं. ग्रामीण, बच्चे एवं मवेशी भी चपेट में आ चुके हैं.

Also Read: Jharkhand News : IED Bomb Blast से महज 7 महीने में 3 ग्रामीण मरे,1 ग्रामीण अपाहिज, 2 पुलिसकर्मियों के उड़े पैर

बौखलाहट में आईईडी ब्लास्ट 
कर रहे नक्सली : डीआईजी

कोल्हान डीआइजी अजय लिंडा ने कहा है कि नक्सलियों ने करीब दो किमी की परिधि में चारों तरफ आइइडी (विस्फोटक) बिछा रखा है. इस वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं. पुलिस व सुरक्षा बल के जवानों ने दो से 5 किमी के रेडियस में नक्सलियों को घेर रखा है. वे बौखलाहट में आइइडी ब्लास्ट कर रहे हैं. इसकी चपेट में जवान, ग्रामीण व मवेशी आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version