Jharkhand Naxal News : पश्चिमी सिंहभूम के सोनुवा में PLFI नक्सली एरिया कमांडर सुमन सिंह गंझू समेत 8 गिरफ्तार, कई असलहे भी बरामद
Jharkhand Naxal News (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने PLFI नक्सली संगठन के एरिया कमांडर सुमन सिंह गंझू उर्फ सुमन सिंह को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने संगठन के अन्य 7 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने कट्टा, दो नाली बंदूक, 8 एमएम का 7 गोली, 12 बोर का 3 कारतूत, वर्दी, 5 मोबाइल, 7 सिम कार्ड और भारी मात्रा में लेवी मांगने का पर्चा बरामद किया गया है.
Jharkhand Naxal News (भागीरथी महतो, चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने PLFI नक्सली संगठन के एरिया कमांडर सुमन सिंह गंझू उर्फ सुमन सिंह को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने संगठन के अन्य 7 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने कट्टा, दो नाली बंदूक, 8 एमएम का 7 गोली, 12 बोर का 3 कारतूत, वर्दी, 5 मोबाइल, 7 सिम कार्ड और भारी मात्रा में लेवी मांगने का पर्चा बरामद किया गया है.
पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनुवा थाना क्षेत्र पंनसुवां डैम के आसपास के जंगलों में PLFI संगठन की गतिविधि देखी गयी है. सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर के एसडीपीओ के नेतृत्व में चाईबासा पुलिस और CRPF के जवानों ने मिलकर संयुक्त अभियान चलाया और संगठन के एरिया कमांडर सुमन सिंह (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया. इसके अलावा संगठन के अन्य सदस्य रामाये बोयपाई (45 वर्ष), देवा सिंह गंझू उर्फ चेपो (45 वर्ष), दशरथ सिंह (38 वर्ष), गुरु चरण खंडाइत (21 वर्ष) उर्फ बेला को गिरफ्तार किया गया.
वहीं, दूसरी ओर टेबो थाना क्षेत्र के बोबोंगा-बुरूडीह के जंगलों में छापामारी कर लखन बोदरा उर्फ पोचो (19 वर्ष), मंगल सिंह ओड़ेया (28 वर्ष) और सनिका पूर्ति (20 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि सुमन सिंह के खिलाफ चाईबासा, मनोहरपुर गुदड़ी, बंदगांव, टेबो, सोनुवा, चक्रधरपुर, कराइकेला आदि थाना में आर्म्स एक्ट और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं. वही, लखन बोदरा उर्फ पोचो का भी आपराधिक इतिहास रहा है.
एसपी ने बताया कि टेबो थाना क्षेत्र के बोबोंगा-बुरूडीह जंगल क्षेत्रों में प्रतिबंधित PLFI संगठन की मोदी और हरि सिंह सांडी पूर्ति एवं उसके दस्ता के आने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने बोबोंगा -बुरूडीह जंगल से लखन बोदरा, मंगल सिंह ओड़ेया और सनिका पूरती को गिरफ्तार किया है.
सुमन सिंह गुदरी थाना क्षेत्र के बेड़ा कायम गांव, रामाये बोयपाई गोइलकेरा थाना क्षेत्र की बीड़ीफोटो, देवा सिंह गंझू उर्फ चेपो गुदड़ी थाना क्षेत्र के देवा गांव, दशरथ सिंह देवा गुदड़ी के देवां गांव, गुरुचरण खंडाईत चक्रधरपुर थाना के गुइगांव (वर्तमान गुदड़ी के रोवाउली गांव), लखन बोदरा उर्फ पोचो कराइकेला थाना क्षेत्र के टेंटाइपदा, मंगल सिंह ओड़ेया टेबो थाना के जिराई गांव एवं सनिका पूर्ति टेबो थाना क्षेत्र के बोबोंगा गांव का रहने वाला है.
Posted By : Samir Ranjan.