Loading election data...

Jharkhand Naxal News : भाकपा माओवादियों के खिलाफ विशेष अभियान में चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में शामिल एक माओवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद

Jharkhand Naxal News, चाईबासा न्यूज (सुकेश) : झारखंड की चाईबासा पुलिस ने भाकपा माओवादी के अजय उर्फ बुधराम व मोक्षु उर्फ मेहनत नक्सली दस्ता के प्राथमिक अभियुक्त आबिल कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ा गांव के सीमी लोर टोला का रहने वाला है. ये जानकारी पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2021 2:24 PM

Jharkhand Naxal News, चाईबासा न्यूज (सुकेश) : झारखंड की चाईबासा पुलिस ने भाकपा माओवादी के अजय उर्फ बुधराम व मोक्षु उर्फ मेहनत नक्सली दस्ता के प्राथमिक अभियुक्त आबिल कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्त टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ा गांव के सीमी लोर टोला का रहने वाला है. ये जानकारी पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने दी.

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि भाकपा माओवादियों के विरुद्ध विशेष अभियान के दौरान 9 जून को सुबह 10.45 बजे भाकपा माओवादियों तथा पुलिस बल के बीच टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगड़ाहातु के गोरूबुरू पहाड़ी एवं सीमीलोर पहाड़ी में मुठभेड़ हुई थी. उक्त मुठभेड़ में शामिल एक प्राथमिक अभियुक्त आबिल कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त मुठभेड़ में पुलिस बल को भारी पड़ता देख माओवादी भाग खड़े हुए. मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान काफी मात्रा में माओवादियों के द्वारा उपयोग की जाने वाली सामग्रियों को बरामद किया गया है.

Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड के लातेहार के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक उग्रवादी ढेर, हथियार बरामद, सर्च अभियान चला रही पुलिस

श्री लिंडा ने बताया कि 7 से 10 जून तक पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सरजामबुरू एवं तुमबाहाका क्षेत्र में सीआरपीएफ 174 बटालियन 197 बटालियन, 157 बटालियन, झारखंड जगुआर, 209 कोबरा बटालियन एवं जिला बल के संयुक्त रूप से भाकपा माओवादियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया था. अभियान के दौरान भारी मात्रा में सामानों की बरामदगी की गयी है. इधर, अभियुक्त आबिल कोड़ा ने पुलिस को बताया कि वह अजय उर्फ बुधराम तथा मोक्षु उर्फ मेहनत नक्सली दस्ता से जुड़ा है. 9 जून को मुठभेड़ में दस्ते के साथ शामिल था एवं निगरानी का कार्य कर रहा था.

Also Read: Jharkhand Crime News : अंधविश्वास में चार युवकों ने अधेड़ को उतारा मौत के घाट, सीआरपीएफ कैंप जाकर किया सरेंडर, स्वास्‍थ्य सुविधा विहीन है सारंडा का ये इलाका

छापामारी में अपर पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार, 209 कोबरा बटालियन के सेकेंड इन कमांड पिंटू यादव, चाईबासा जिला बल के पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार, 209 कोबरा बटालियन एवं जिला बल के जवान शामिल थे. 9 पीस मोबाइल, 6 काला पीटू, 2 पीस काला डांगरी, 20 मीटर का 2 पीस काला प्लास्टिक, 3 पीस ब्लू रंग का प्लास्टिक, 8 पीस छाता, 10 -15 किलो चूड़ा, 18 – 20 किलो चना, 6 पीस पानी जारकिन, कपड़ा एवं खाना बनाने का बर्तन आदि जब्त किया गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version