Loading election data...

Jharkhand Naxal News : झारखंड में CRPF बटालियन की PLFI उग्रवादियों से मुठभेड़, हथियार बरामद

Jharkhand Naxal News, चाईबासा न्यूज (सुनील सिन्हा) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी थानांतर्गत जतरमा के पास खूंटी के सीआरपीएफ 94 बटालियन के साथ रविवार की सुबह करीब 5 बजे मुठभेड़ हो गयी. इसके बाद पीएलएफआई कमांडर शनिचर सुरीन व अजय पुरती अपने दस्ते के साथ वहां से भागने में सफल रहा. मुठभेड़ करीब आधा घंटा तक चली. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने हथियार बरामद किये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2021 4:31 PM

Jharkhand Naxal News, चाईबासा न्यूज (सुनील सिन्हा) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी थानांतर्गत जतरमा के पास खूंटी के सीआरपीएफ 94 बटालियन के साथ रविवार की सुबह करीब 5 बजे मुठभेड़ हो गयी. इसके बाद पीएलएफआई कमांडर शनिचर सुरीन व अजय पुरती अपने दस्ते के साथ वहां से भागने में सफल रहा. मुठभेड़ करीब आधा घंटा तक चली. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने हथियार बरामद किये.

जानकारी के अनुसार, शनिवार को गुदड़ी के सीआरपीएफ 60 बटालियन व हेसाडीह कैंप के सीआरपीएफ 60 बटालियन की टीम कमरोड़ा क्षेत्र में अभियान चला रही थी. वहीं खूंटी की तरफ से सीआरपीएफ 94 बटालियन भी अभियान पर निकली थी. जैसे ही यह टीम गुदड़ी थाना क्षेत्र के जतरमा गांव पास के जंगल में पहुंची, सीआरपीएफ 94 बटालियन टीम के साथ पीएलएफआई कमांडर शनिचर सुरीन व अजय पूर्ति के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गई.

Also Read: JAC Board 10th,12th Result 2021 : JAC की गाइडलाइन जारी, झारखंड के मैट्रिक-इंटर के विद्यार्थी रिजल्ट से असंतुष्ट होने पर दे सकेंगे परीक्षा

मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख पीएलएफआई उग्रवादी भाग खड़े हुये. इसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने जतरमा के पास जंगल में एक पिस्तौल, एक देशी कट्टा, एक बार्नाकुलर, 21 मोबाइल, 3 पॉवर बैंक, दवाई, लेटर पैड, खाने पीने की सामग्री व 7 पिट्ठू बैग आदि बरामद किया.

Also Read: झारखंड की बेटियों ने पेरिस में किया कमाल, भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम ने जीता गोल्ड

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version