नक्सलियों ने चाईबासा में एक बार फिर बनाया सुरक्षा बलों को निशाना, IED ब्लास्ट में 3 जवान घायल

चाईबासा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इसमें 3 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2023 12:48 PM

पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया है. इसमें सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए हैं. ये घटना गुरुवार को जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाका टोंटो थाना क्षेत्र में हुई है. घायल हुए सभी जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिका में भर्ती कराया जाएगा. जानकारी के मुताबिक सभी घायल जवान सीआरपीएफ 60 बटालियन के हैं.

घायल जवानों के नाम राकेश पाठक, बीडी अनल एवं पंकज यादव है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों द्वारा अभी शीर्ष नक्सलियों की तलाश में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में सुरक्षा बल के जवान गुरुवार को सुबह 11 बजे टोंटो थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला सरजामबुरु जंगल की ओर निकले. इस दौरान 3 जवान आईईडी की चपेट में आ गये. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये.

आपको बता दें कि कोल्हान क्षेत्र के टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र में एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, मोछू अनमोल दा, राजेश मुंडा समेत कई बड़े नक्सलियों के होने की सूचना मिली है. उनकी गिरफ्तारी के लिए ही सुरक्षा बलों द्वारा हाल के दिनों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस इलाके में नक्सलियों का सुरक्षाबलों को टारगेट करना कोई नयी बात नहीं है. हाल के दिनों कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली है.

इन सबके बावजूद नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों का अभियान और तेज हो गया है. कोल्हान क्षेत्र के जंगलों में कोबरा ,जगुआर, सीआरपीएफ, जिला पुलिस समेत अन्य सुरक्षा बलों की ओर से पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करने का प्रयास किया जा रहा है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version