चक्रधरपुर के केरा गांव से 3 नक्सली गिरफ्तार, देसी कट्टा, मोबाइल समेत कई अन्य सामग्री जब्त
Crime News, Jharkhand News, Chaibasa News, चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा की पुलिस और CRPF 60 बटालियन की संयुक्त छापेमारी की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के तहत चक्रधरपुर प्रखंड के केरा गांव में 3 नक्सली को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान गिरफ्तार नक्सलियों के पास से देसी कट्टा, मोबाइल समेत कई अन्य सामाग्रियों को पुलिस ने बरामद किया है. इस बात की जानकारी रविवार (31 जनवरी, 2021) को पश्चिमी सिंहभूम एसपी अजय लिंडा ने पत्रकारों को दी.
Crime News, Jharkhand News, Chaibasa News, चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा की पुलिस और CRPF 60 बटालियन की संयुक्त छापेमारी की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के तहत चक्रधरपुर प्रखंड के केरा गांव में 3 नक्सली को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान गिरफ्तार नक्सलियों के पास से देसी कट्टा, मोबाइल समेत कई अन्य सामाग्रियों को पुलिस ने बरामद किया है. इस बात की जानकारी रविवार (31 जनवरी, 2021) को पश्चिमी सिंहभूम एसपी अजय लिंडा ने पत्रकारों को दी.
इस संबंध में एसपी श्री लिंडा ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित PLFI उग्रवादी संगठन के कुछ सदस्य लेवी की राशि प्राप्त करने को लेकर चक्रधरपुर के केरा गांव के आसपास आने वाले हैं. इस सूचना पर चाईबासा पुलिस तथा CRPF 60 बटालियन के साथ एक संयुक्त छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी दल के द्वारा केरा की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर निगरानी रखी गयी.
उसी दौरान जारकी शिव मंदिर के पास एक बाईक पर सवार 3 व्यक्तियों के संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए पूछताछ एवं सत्यापन के लिए रुकने के लिए आवाज दिया गया, तो तीनों संदिग्ध हथियार लहराते हुए मंदिर के पीछे स्थित खेत की ओर भागे. पुलिस पार्टी द्वारा उन्हें पीछा करते हुए आवाज देकर पुलिस होने का परिचय देते हुए उन्हें सरेंडर के लिए बोला गया. इस पर भाग रहे तीनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति द्वारा उन्हें पीछा कर रहे पुलिस पार्टी को लक्षित कर गोली फायर किया.
Also Read: धालभूमगढ़ के पास बाल-बाल बचे पूर्वी सिंहभूम के DC- SSP, ट्रैक्टर ने वाहन को मारी टक्कर
गोली चलता देख पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ के तहत 2 चक्र गोली फायर किया. भाग रहे तीनों व्यक्तियों को पुलिस पार्टी द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पूछताछ में पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के दस्ता के रूप में काम करने की बात स्वीकार की. इस पर बताया कि बंटी मुंडा और हरसिंह सांडी पुर्ति उर्फ मोदी के साथ काम करते हैं.
पकड़े गये व्यक्तियों के पास देसी कट्टा, गोली, 50 हजार रुपये, बिना किसी वैध कागजात के बाइक, 3 मोबाइल बरामद हुआ. जिसे विधिवत जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया. जिसके बाद आर्म्स एक्ट एवं सीएलए एक्ट की सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज की गयी. पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ किये गये जवाबी फायरिंग में एक PLFI दस्ता सदस्य रमेश सामड जख्मी हुआ है. जिसका इलाज कराया जा रहा है.
मालूम हो कि उक्त घटना पर पूर्व से चक्रधरपुर थाना कांड संख्या 06/21 दिनांक 30.01.2021 धारा 385 / 387 भादवि दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था. इस दौरान पत्रकार वार्ता में एसपी के अलावा डीएसपी, चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे. वहीं, छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में CRPF के राजू डी नायक, चंद्रशेखर कुमार, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, दीपक क्रिएसन, सुशील कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
Posted By : Samir Ranjan.