चाईबासा जिले में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई दुकानदारों के समान जब्त, जुर्माने भी वसूले गये

अतिक्रमण के दौरान सरकारी भूमि में दुकान लगा कर जीवन - यापन करने वाले गरीब दुकानदार दुकानों के सामान हटाया. प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने से लोगों में हड़कंप मच गया. लोग अपने अपने समानों को समेटते हुए नजर आये. इस दौरान अधिकारियों ने मधु बाजार रोड, शहीद पार्क,पोस्ट आफिस चौक, महुलसाई रोड में अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 2:26 PM

Jharkhand News, Chaibasa News चाईबासा : जिला प्रशासन की ओर से शहर से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशींद्र कुमार बड़ाईक के नेतृत्व में घूम-घूम कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के क्रम में नप कर्मियों ने अतिक्रमण कर के रखे दुकानदारों के समानों को हटाया.

अतिक्रमण के दौरान सरकारी भूमि में दुकान लगा कर जीवन – यापन करने वाले गरीब दुकानदार दुकानों के सामान हटाया. प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने से लोगों में हड़कंप मच गया. लोग अपने अपने समानों को समेटते हुए नजर आये. इस दौरान अधिकारियों ने मधु बाजार रोड, शहीद पार्क,पोस्ट आफिस चौक, महुलसाई रोड में अभियान चलाया.

कई दुकानदारों के सामानों को भी जब्त किया गया और जुर्माने भी वसूले गये. एसडीओ श्री बड़ाईक ने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. ट्रैफिक जाम से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि अभियान लगातार चलाया जायेगा ताकि शहर की सुंदरता बना रहे. मौके पर एसडीपीओ दिलीप खलखो, सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी, नप के सीटी मैंनेजर ज्योति कुंज के अलावा नप कर्मी एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version