रांची से चाईबासा जा रही बस पर फायरिंग, यात्री सुरक्षित

रांची से चाईबासा जा रही बस पर फायरिंग

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2021 11:57 AM

कटकमसांडी के पबरा गांव में सोमवार को पंचायत में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी संग करा दी. पत्नी काजल देवी ने अपने पति सतीश राम के साथ रहने से भरी पंचायत में इनकार कर दिया था. जानकारी के अनुसार पबरा गांव के सतीश राम (32), पिता- दशरथ राम का विवाह 2013 में हजारीबाग के केशुरा गांव के काजल देवी के साथ हुआ था.

सतीश दूसरे प्रदेश में मजदूरी का काम करता था. इस बीच उसकी पत्नी काजल को गांव के ही एक युवक रितिक राम (पिता- स्व दिलीप राम) से प्यार हो गया. इसके बाद महिला अपने प्रेमी संग फरार हो गयी.

परिजन दोनों को काफी खोजबीन करने के बाद डेमोटांड़ होटल समीप से सोमवार को पकड़ गांव लाये. इसके बाद पंचायत बुलायी गयी, जिसमें पत्नी ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया, फिर पंचायत में पति की रजामंदी के बाद दोनों की शादी करा दी गयी.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version