झारखंड में राशन डीलर के मकान की दीवार गिरने से 12 वर्षीय बच्चे की दबकर मौत, 5 अन्य घायल
अताउल रहमान ने कहा कि राशन डीलर सिराज कोल्हा की लापरवाही के कारण दीवार मेरे घर के ऊपर गिर गई. जिससे यह बड़ा हादसा हुआ है. क्षतिग्रस्त दीवार को मरम्मत कराने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन उसने दीवार की मरम्मत नहीं करायी. बीती रात लगातार बारिश होने के कारण मिट्टी बहती गई, जिससे दीवार कमजोर होकर गिर गई.
Jharkhand News, पश्चिमी सिंहभूम न्यूज (शीन अनवर) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर प्रखंड के सिमीदिरी गांव में मकान की दीवार से दबकर 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बीती रात बारिश से दीवार कमजोर होने के कारण गिर गयी.
जानकारी के मुताबिक राउलकेला से 80 वर्षीय अयूब अंसारी, उनके बेटे 50 वर्षीय इरफान अंसारी, 56 वर्षीय इमरान अंसारी एवं अन्य सदस्य प्रखंड अंतर्गत सिमीदिरी गांव निवासी अताउल रहमान (पिता मो अमान) के घर एक दिन पहले मेहमान के रूप में आए थे. आज रविवार की सुबह करीब 4:30 बजे सभी लोग उठकर फजर की नमाज पढ़े और फिर घर में आराम कर रहे थे. उसी दौरान गांव के राशन डीलर मो सिराज उर्फ कोल्हा के मकान की पत्थरीली दीवार अताउल रहमान के घर के ऊपर गिर गई. जिससे अताउल रहमान के घर की दीवार सोए हुए लोगों के ऊपर गिर गयी.
Also Read: झारखंड में Matric व Inter की सप्लीमेंट्री परीक्षा में मिलेगा डिवीजन, ये बाध्यता हुई खत्म
दीवार के नीचे दबकर मोहम्मद फैजल (12 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि अयूब अंसारी, इरफान अंसारी, इमरान अंसारी, अताउल रहमान व एक छोटा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आनन-फानन में परिजनों ने सभी घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. जांच के बाद डॉक्टर ने मोहम्मद फैजल को मृत घोषित कर दिया.
Also Read: 6th JPSC नियुक्ति मामले में एकल पीठ के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर 10 अगस्त को सुनवाई
आपको बता दें कि अताउल रहमान ने 6 माह पहले ही छत्तीसगढ़ के कोरबा निवासी मोहम्मद युनूस के 12 वर्षीय बेटा मोहम्मद फैजल को चक्रधरपुर लाकर अपने साथ रखा था. दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया है. अताउल रहमान ने कहा कि राशन डीलर सिराज कोल्हा की लापरवाही के कारण दीवार मेरे घर के ऊपर गिर गई. जिससे यह बड़ा हादसा हुआ है. क्षतिग्रस्त दीवार को मरम्मत कराने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन उसने दीवार की मरम्मत नहीं करायी. बीती रात लगातार बारिश होने के कारण मिट्टी बहती गई, जिससे दीवार कमजोर होकर गिर गई.
Posted By : Guru Swarup Mishra