सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर चाईबासा में हुई जन सुनवाई, जानें कितने लोग अब तक हैं इस योजना से वंचित
खाद्य सुरक्षा जन अधिकार मंच जिले में खाद्य व सामाजिक सुरक्षा पर काम कर रहे संगठनों व व्यक्तियों का समूह है. जन सुनवाई की ज्यूरी में अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज़, कई सामाजिक कार्यकर्ता और वकील शामिल रहे. मौके पर मुंडा-मानकी संघ के गणेश पथ पिंगुआ, झारखंड सामाजिक अंकेक्षण डायरेक्टरेट के निदेशक गुरजीत सिंह, मिली बिरुआ, अशर्फी नंद प्रसाद, बलराम, भोजन का अधिकार अभियान झारखंड के जेम्स हेरेंज, महिला एवं बाल विकास की मंत्री जोबा मांझी भी शामिल हुईं. वहीं जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
Jharkhand News, Chaibasa News चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ योग्य लोगों तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को खाद्य सुरक्षा जन अधिकार मंच ने चाईबासा में जन सुनवाई की. इसमें जिले के 18 प्रखंडों से पहुंचे सैकड़ों बुजुर्ग, विधवा और विकलांगों ने अपनी समस्याएं रखीं. मंच ने 1364 लंबित आवेदन व पेंशन के 648 मामलों पर सुनवाई की.
खाद्य सुरक्षा जन अधिकार मंच जिले में खाद्य व सामाजिक सुरक्षा पर काम कर रहे संगठनों व व्यक्तियों का समूह है. जन सुनवाई की ज्यूरी में अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज़, कई सामाजिक कार्यकर्ता और वकील शामिल रहे. मौके पर मुंडा-मानकी संघ के गणेश पथ पिंगुआ, झारखंड सामाजिक अंकेक्षण डायरेक्टरेट के निदेशक गुरजीत सिंह, मिली बिरुआ, अशर्फी नंद प्रसाद, बलराम, भोजन का अधिकार अभियान झारखंड के जेम्स हेरेंज, महिला एवं बाल विकास की मंत्री जोबा मांझी भी शामिल हुईं. वहीं जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
Posted By : Sameer Oraon