बांदू जंगल में पुलिस और PLFI नक्सली के बीच मुठभेड़, एक की मौत, एक गिरफ्तार
Jharkhand news, Chaibasa news, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति उग्रवाद प्रभावित गुदड़ी थानांतर्गत बांदू जंगल में पुलिस और PLFI दस्ते के साथ जमकर मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है, जबकि एक को हिरासत में भी लिया गया है. वहीं, मुठभेड़ के क्रम में नक्सलियों के घायल होने की आशंका भी जतायी जा रही है. मारे गये नक्सली की पहचान नहीं हो पायी है. घटना गुरुवार दोपहर 3.30 बजे से 4 बजे के बीच की है.
Jharkhand news, Chaibasa news, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति उग्रवाद प्रभावित गुदड़ी थानांतर्गत बांदू जंगल में पुलिस और PLFI दस्ते के साथ जमकर मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है, जबकि एक को हिरासत में भी लिया गया है. वहीं, मुठभेड़ के क्रम में नक्सलियों के घायल होने की आशंका भी जतायी जा रही है. मारे गये नक्सली की पहचान नहीं हो पायी है. घटना गुरुवार दोपहर 3.30 बजे से 4 बजे के बीच की है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (SP) अजय लिंडा को गुप्त सूचना मिली थी कि PLFI नक्सलियों का दस्ता गुदड़ी क्षेत्र में घूम रहा है. सूचना मिलते ही जिला पुलिस बल और CRPF के जवानों की टीम गुदड़ी थाना क्षेत्र में सघन अभियान चलाया.
इस अभियान के क्रम में जैसे ही पुलिस टीम गुदड़ी एवं खूंटी जिले के सीमा के बांदू गांव के जंगल में पहुंची. PLFI नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में जिला पुलिस एवं CRPF के जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. करीब आधा घंटा तक मुठभेड़ चलता रहा. वहीं, पुलिस को भारी पड़ता देख PLFI नक्सली घने जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.
Also Read: पुलिस की सक्रियता से महुआडांड में मानव तस्कर के चंगुल में जाने से बची नाबालिग, 4 आरोपी गिरफ्तार
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बांदू जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान भी चलाया. अभियान के क्रम में मुठभेड़ स्थल पर गोली लगने के कारण एक नक्सली की मौत हो गयी. नक्सलियों ने मृत सहयोगी को घटनास्थल पर छोड़ भागने में कामयाब हुए. इस दौरान पुलिस ने हथियार, पिट्ठू, वॉकी- टॉकी आदि सामान भी बरामद किये. एसपी श्री लिंडा ने पुलिस- नक्सली मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सर्च ऑपरेशन के क्रम में मुठभेड़ स्थल से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. इधर, देर शाम तक जंगल में उग्रवादियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी था.
गौरतलब है कि हाल ही में बंदगांव एवं सोनुवा थाना क्षेत्र में पुलिस व PLFI नक्सलियों के बीच जीदन गुड़िया, मार्टिन केरकेट्टा एवं दिनेश गोप के दस्ते के साथ 2 बार मुठभेड़ हो चुकी है. उस मुठभेड़ के बाद जीदन गुड़िया एवं दिनेश गोप आदि दस्ते के सदस्य जंगल में अब एक साथ भ्रमण कर रहे हैं. इस दस्ते का नेतृत्व दिनेश गोप द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान दिनेश गोप के नेतृत्व वाले इस दस्ते में कम से कम 15- 25 नक्सली शामिल रहे होंगे.
Posted By : Samir Ranjan.