Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम अंडर-14 क्रिकेट टीम की घोषणा, प्रशांत गोप बने कप्तान

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से 26 नवंबर से शुरू होने वाली अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पश्चिमी सिंहभूम टीम की घोषणा कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 12:14 AM

चाईबासा.

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 26 नवंबर से शुरू होने वाली अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पश्चिमी सिंहभूम टीम की घोषणा कर दी गयी है. 10 दिनों तक चले कैंप व चयन मैच के प्रदर्शन के आधार पर 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि चयनित टीम 25 नवंबर को अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होगी.

चयनित टीम :

प्रशांत कुमार गोप (कप्तान), आमीर परवेज, एहसास अहमद, अली अशरफ होदा, आर्यन गोप, अयांश श्रीवास्तव,चंदन प्रसाद, चिराग सिंकु, दिव्यांश यादव, गगन विक्रांत टोपनो, जयदीप बिरुली (विकेटकीपर), क्रिस टांक, प्रेम कुदादा, शिवम लाल विश्वकर्मा, सौम्यदीप राठौर शामिल है. वहीं, इस टीम के प्रणय विश्वकर्मा कोच और तेजनाथ लकड़ा मैंनेजर है.

26 नवंबर को पहला मैच रामगढ़ से

जेएससीए अंतर जिला अंडर -14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम का पहला मैच 26 नवंबर को रामगढ़ से, दूसरा मैच 27 नवंबर को पलामू से खेला जाएगा. इसी प्रकार तीसरा मैच धनबाद से 30 नवंबर को बोकारो में और चौथा मैच 2 दिसंबर को खूंटी से तथा अंतिम लीग मैच 5 दिसंबर को दुमका में निर्धारित है. पश्चिमी सिंहभूम के अंतिम दो लीग मैच धनबाद में खेले जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version