Chaibasa News : डॉ जगन्नाथ बने कोल्हान के वाइस प्रेसीडेंट
चाईबासा : झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
चाईबासा.झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन (झासा) का मतदान सदर अस्पताल के कॉन्फेंस हॉल में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतदान सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक चला. इस चुनाव में पश्चिमी सिंहभूम जिले के 81 चिकित्सक मतदाताओं में 69 वोटरों ने वोटिंग की. चुनाव में डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह 899 मत लाकर स्टेट झासा सचिव चुने गये.उनके निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ कृष्णा मुरारी सिंह को 267 मत मिले. वहीं, कन्वेनर पद पर डॉ शरद कुमार 822 मत लाकर कन्वेनर निर्वाचित हुए. इस पद के अन्य उम्मीदवार डॉ सिद्धेश्वर बास्के को 213 मत और डॉ संतोष कुमार को 122 मत मिले. इसके साथ वाइस प्रेसीडेंट (कोल्हान) के पद के उम्मीदवार डॉ जगन्नाथ हेंब्रम 138 मत लाकर निर्वाचित हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ शाहीद अनवर को मात्र 50 मत मिले.
स्टेट झासा अध्यक्ष बने डॉ विमलेश
इस संबंध में चुनाव पदाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सावैंया ने बताया कि स्टेट झासा अध्यक्ष पर डॉ विमलेश कुमार और संयुक्त सचिव के पद पर डॉ दिनेश चंद्र सवैंया निर्विरोध चुने गये हैं. देर रात चुनाव परिणाम आने पर निर्वाचित प्रत्याशियों को बधाई दी गयी. डॉ सवैंया ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. मतदान के समाप्ति के बाद शाम पांच बजे मतगणना की गयी. रिजल्ट स्टेट झासा चीफ इलेक्शन कमिश्नर को भेज दिया गया था. देर रात इलेक्शन चीफ कमिश्नर डॉ लाल माझी ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है