20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Update News : चाईबासा में वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में एक नाबालिग समेत दो की मौत, दो घायल

Jharkhand Weather Update News (चाईबासा) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा के मुफस्सिल थाना स्थित दो अलग-अलग वज्रपात की घटनाओं में एक नाबालिग समेत दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गये. मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करलाजोड़ी गांव निवासी अर्जुन माहली (17 वर्ष), चक्रधरपुर के बंगलाटांड निवासी नौशाद शेख (26 वर्ष) तथा घायल होने वालों में बंगलाटांड निवासी रकीउल शेख (26 वर्ष) और साइन शेख (25 वर्ष) शामिल है.

Jharkhand Weather Update News (भागीरथी महतो, चाईबासा) : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा के मुफस्सिल थाना स्थित दो अलग-अलग वज्रपात की घटनाओं में एक नाबालिग समेत दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गये. मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करलाजोड़ी गांव निवासी अर्जुन माहली (17 वर्ष), चक्रधरपुर के बंगलाटांड निवासी नौशाद शेख (26 वर्ष) तथा घायल होने वालों में बंगलाटांड निवासी रकीउल शेख (26 वर्ष) और साइन शेख (25 वर्ष) शामिल है.

पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालाजोड़ी गांव में रविवार रात को वज्रपात से एक नाबालिग अर्जुन महली की मौत हो गयी. पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. दूसरी घटना सोमवार शाम करीब 4.30 बजे चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर संकोसाई और बाइहातु के बीच एक पेड़ पर वज्रपात हुई. इस घटना में नौशाद शेख की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका दो साथी घायल हो गये.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और मृतक नौशाद शेख और घायल रकीउल शेख और साइन शेख को सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में जांच करने पर चिकित्सकों ने नौशाद शेख को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है.

Also Read: झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने खदान से गलत तरीके से लौह अयस्क उठाव पर जतायी नाराजगी, मिली कई खामियां

मृतक नौशाद शेख, घायल रकीउल शेख और साइन शेख मालदा जिला के कालिया चौक थाना क्षेत्र के हडु गांव के रहनेवाले हैं. वे सभी चक्रधरपुर के बंगलाटांड में किराये के मकान में रहकर गांव में घूम-घूमकर कपड़ा का फेरी करता है. प्रतिदिन की तरह वे तीनों सोमवार को सुबह अलग-अलग बाइक से कपड़ा फेरी करने चाईबासा क्षेत्र की ओर गये थे. शाम को कपड़ा बेचकर वापस चक्रधरपुर लौट रहे थे.

इसी क्रम में रास्ते में बारिश से बचने के लिए वे तीनों सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गये. इसी दौरान वज्रपात हो गयी. बिजली की चमक से तीनों गिर गये. कुछ देर बाद रकीउल शेख और साइन शेख उठ गये. जब साथी नौशाद शेख को उठाया तो नहीं उठा. घटना की जानकारी मिलने मृतक और घायलों अन्य साथी व रिश्तेदार घटनास्थल पहुंचे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें