मझगांव.
मझगांव विधानसभा के मझगांव प्रखंड की आसानपाठ व बलियापोसी पंचायत के विभिन्न गांवों में झामुमो प्रत्याशी निरल पूर्ति ने जनसंपर्क कर समर्थन मांगा. श्री पूर्ति ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में कई चेहरे मिलकर झामुमो को सत्ता से हटाने के लिए जनता को झूठा आश्वासन दे रहे हैं. खासकर विपक्षी पार्टी अपनी केंद्र की 10 साल की नाकामी को छुपाते हुए झारखंड सरकार पर झूठा आरोप लगा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड ने विकास की नयी परिभाषा लिखी है. राज्य में सभी वर्गों के लिए हेमंत सोरेन योजना लेकर आयी.गरीबों को मिल रही 200 यूनिट तक फ्री बिजली
पूर्ति ने कहा मुख्यमंत्री हेमंत आम लोगों के दर्द को जानते हैं, यही कारण है कि राज्य के गरीब परिवारों का जितना भी बिजली बिल बकाया था, सभी को माफ कर दिये. 200 यूनिट तक फ्री बिजली गरीबों को मिल रही है. महिलाओं को सम्मान देने के लिए मंईयां सम्मान योजना लेकर आये हैं, जिससे घर में रहने वाली माता बहने अपनी जरूर खुद से ही पूरा कर सकें. दिसंबर माह से सम्मान राशि को बढ़ाकर 1000 से ढाई हजार रुपये मिलेगी. इसे हमारी सरकार ने कैबिनेट से पास कर दिया है. इस दौरान पूर्ति का लोगों ने जगह-जगह फूल माला व ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है