20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

chaibasa news: 130 बूथों पर झामुमो और 54 पर भाजपा को मिली बढ़त

चाईबासा में दीपक बिरुवा का 130 बूथों पर बेहतर प्रदर्शन रहा

चाईबासा.

चाईबासा विधानसभा क्षेत्र में झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरुवा का 130 बूथों पर बेहतर प्रदर्शन रहा. वहीं, प्रतिद्वंदी भाजपा की गीता बालमुचु मात्र 54 बूथों पर आगे रहीं. शहरी क्षेत्र में कुम्हारटोली की बूथ संख्या 125 पर झामुमो को 482 वोट मिले, वहीं भाजपा को मात्र 05 वोट से संतोष करना पड़ा. झामुमो को शहर से सटे डिलियामार्चा गांव के बूथ संख्या 45 पर सर्वाधिक 809 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा को 89 वोट मिले. शहर के धोबी तालाब मोहल्ले की बूथ संख्या 114 पर दीपक बिरुवा को सर्वाधिक 849 वोट, तो गीता बालमुचु को 164 वोट मिल पाये.

मेरीटोला मोहल्ले की बूथ संख्या 90 पर पड़े सबसे ज्यादा वोट

विस क्षेत्र में सबसे ज्यादा वोटिंग मेरी टोला की बूथ संख्या 90 में हुई. इस बूथ पर कुल 1037 वोट डाले गये थे, जिसमें भाजपा की गीता बामलुचु को 521 व दीपक बिरुवा को 478 वोट मिले. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी रमेश बालमुचु को 13, बसपा प्रत्याशी तुरी सुंडी को 02, निर्दलीय प्रत्याशी नीमा सोरेन को 05, मंगल सिंह सुंडी को 01, सुभद्रा सिंकू को 01, सुरेश चंद्र सोय को 01 संजय देवगम को 01 और नोटा को 14 वोट मिले हैं.

चाईबासा प्रखंड में झामुमो को मिले 53,973 वोट

हालांकि, झामुमो के पक्ष में मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की है. इस विधानसभा क्षेत्र में झामुमो को 1,07,430 वोट मिले हैं. चाईबासा शहर सहित प्रखंड में झामुमो को 53,973 वोट मिले हैं. वहीं टोंटो प्रखंड में 18,917, झींकपानी प्रखंड में 17,091, हाटगम्हरिया में 15,897 वोट मिले हैं. इसके अलावा पोस्टल बैलेट से 1552 वोट मिले हैं.

इन बूथों पर झामुमो की रही बढ़त

बूथ संख्या झामुमो भाजपा

114 849 14645 809 8938 791 6240 746 5968 711 11919 696 6571 693 11244 670 9714 658 8904 647 134——————————————

इन बूथों पर भाजपा की रही बढ़त

बूथ संख्या भाजपा झामुमो

110 705 10496 689 105109 627 88103 572 108105 554 180113 529 20690 521 47895 505 224123 472 101106 470 78

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें