Loading election data...

Chaibasa News : योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें कार्यकर्ता : मंत्री

सदर, टोंटो व नीमडीह पंचायत में झामुमो पंचायत स्तरीय सम्मेलन व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:52 PM
an image

चाईबासा.

सदर प्रखंड के कुरसी, टोंटो प्रखंड के टोंटो, रेंगड़ा, केंजरा व नीमडीह पंचायत में रविवार को झामुमो पंचायत स्तरीय सम्मेलन व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मंत्री दीपक बिरुवा ने हेमंत सरकार की चलायी जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार, सांगठनिक रूप से युद्ध स्तर पर कार्यक्रमों को आयोजित कर योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. लेकिन विपक्ष में बैठे भाजपा के नेता गलत प्रचार-प्रसार कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. इसलिए हमें भाजपा को दिखा देना है कि राज्य में महिलाओं को सम्मान देने के लिए झामुमो के एक-एक कार्यकर्ता साथ में खड़े हैं.

कई लोगों ने थामा झामुमो का दामन

इस दौरान रेंगडा में झामुमो के नीति सिद्धांत को देखते हुए करीब एक दर्जन लोगों ने झामुमो का दामन थामा. मंत्री श्री बिरुवा ने सभी का माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर सदर में बबलू गोप, बाबूलाल, टोंटो जिप सदस्य राज नारायण तुबिद, मंगल तुबिद, दफेदार हेस्सा, तुराम बिरुली, बुधराम लागुरी, दिनेश तुंबलिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version