Chaibasa News : योजनाओं का गलत प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रहे भाजपाई : मंत्री
टोंटो : बामेबासा और पुरनापानी पंचायत में झामुमो पंचायत स्तरीय सम्मेलन व प्रशिक्षण कार्यक्रम
चाईबासा.
टोंटो प्रखंड के बामेबासा व पुरनापानी पंचायत में शनिवार को झामुमो पंचायत स्तरीय सम्मेलन व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें मंत्री दीपक बिरुवा ने कार्यकर्ताओं से संवाद कर राज्य सरकार की जन- कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को लाभ दिलाने के लिए जागरूक किया. इसके साथ ही संगठन की मजबूती के लिए हर स्तर पर कार्यक्रम करने की बात कही. कहा हेमंत सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना समेत अन्य कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका लाभ लेते हुए लोग आगे बढ़ रहे हैं. महिलाएं भी सशक्त व सबल हो रही हैं, लेकिन भाजपा को यह पच नहीं रहा है. इस वजह से तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. यहां तक कि अन्य राज्यों से आकर भाजपा के नेता राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का गलत प्रचार कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं, जिसका मुंहतोड़ जवाब हर कार्यकर्ता को देना होगा. जनसमस्याओं के समाधान के लिए जनता के लिए लड़ना होगा. इससे पार्टी का जनाधार मजबूत होगा और जनता के बीच अच्छी पहचान बनेगी.बैठक में ये थे उपस्थित
जिप सदस्य राज नारायण तुबिद, मुखिया मंगल सिंह कुंटिया, रंजीत गोप, संजय बारी, महेश बारी, अजीत तुबिद बामिया बारी, देवेन बारी, संजीत कुंटिया, गंगाराम लामाय, प्रधान बारी, दुलु बारी, मुन्ना सुंडी, तुराम बिरुली व मनजीत हांसदा आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है