चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में ”मंईयां सम्मान यात्रा” कार्यक्रम को लेकर बनमालीपुर स्थित विधायक आवास में प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला संगठन सचिव कालिया जामुदा ने की. बैठक में बताया गया कि 28 सितंबर को सम्मान यात्रा में शामिल होने के लिए गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, कैबिनेट मंत्री बेबी देवी, राज्यसभा सांसद महुआ माझी, सिंहभूम सांसद जोबा माझी, ईचागढ़ विधायक सविता महतो शामिल होगी. इस दौरान चक्रधरपुर के पोटका से लेकर प्रखंड कार्यालय तक रोड शो करते हुए जगह-जगह वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी. वहीं 28 सितंबर की शाम 7.30 बजे रात्रि चौपाल में महिलाओं से रूबरू होंगी.29 को बुड़ीगोड़ा मैदान में महिलाओं की सभा को संबोधित करेंगी
29 सितंबर की सुबह 9 बजे बनमालीपुर स्थित विधायक आवास में अयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए 10 बजे बुड़ीगोड़ा मैदान में महिलाओं की सभा को संबोधित करेंगी. ”मंईयां सम्मान यात्रा” को सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय प्रचार प्रसार के लिए महिला जनप्रतिनिधियों का समूह बनाया गया है, जो प्रत्येक पंचायतों में जाकर महिलाओं को ”मंईयां सम्मान योजना” की उपलब्धियों बतायेंगी. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पीरू हेंब्रम, प्रखंड सचिव ताराकांत सिजुई, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, मीना जोंको, प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई, मंजूश्री तियु, विनय प्रधान, प्रदीप महतो, मंजू तिर्की, पदमा दोंगो, पंकज महतो, कश्मीर कंडेयांग, नियाज़ मोहम्मद, दिकु गगराई, तुराम सामड, सनी खंडाइत, मदन बोदरा, संजय कुंभकार आदि काफी संख्या में जिला, प्रखंड एवं पंचायत के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है