Chaibasa News : जमशेदपुर ने पश्चिमी सिंहभूम को पांच विकेट से हराया

जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2025 11:58 PM

चाईबासा.झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से शुक्रवार को अंतर जिला अंडर-19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. आज खेले गये ग्रुप बी के मैच में जमशेदपुर ने पश्चिमी सिंहभूम को पांच विकेट से हरा कर पूरे चार अंक हासिल किये. रांची के जेएससीए ओवल मैदान में खेले गये मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम 39 ओवर में 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से साकेत कुमार सिंह ने आठ चौके और दो छक्के की मदद से 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल महतो ने 30 रन बनाये. कप्तान डेविड सागर मुंडा व श्याम शर्मा ने पारी को 159 रन तक पहुंचाया. जमशेदपुर की ओर से युवराज सिंह ने 30 रन देकर पांच विकेट हासिल किये. प्रिंस मिश्रा ने तीन विकेट लिये.

जमशेदपुर के युवराज सिंह बने मैन ऑफ द मैच

इधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमशेदपुर की टीम ने निर्धारित 29.3 ओवर में पांच विकेट की नुकसान पर जीत हासिल की. टीम की ओर से आदित्य राज व विकेटकीपर एन आदित्य राज ने 72 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर जीत भी दिला दी. आदित्य राज ने आठ चौके व दो छक्के की सहायता से 51 नाबाद रन बनाये. विकेटकीपर बल्लेबाज एन आदित्य राजन ने 21, एस हिमांशु राव ने 31 व आदित्य प्रताप सिंह ने 22 रनों का योगदान दिया. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से श्याम शर्मा ने तीन, गौरव सिंह व डेविड सागर मुंडा ने एक-एक विकेट लिया. पुरस्कार वितरण समारोह में जमशेदपुर के युवराज सिंह को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार व पांच हजार रुपये नकद मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version