20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : इंटर विलेज फुटबॉल लीग का विजेता बना चिरिया कच्छिहता

चिरिया बाजारहता और चिरिया कच्छिहता के बीच खेला गया फाइनल मैच

चिरिया. सेल बीएसएल के सौजन्य से चिरिया गांधी मैदान में चल रहे पांच दिवसीय इंटर विलेज लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का पांचवें दिन शनिवार को समापन हुआ. फाइनल मैच से पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सेल बीएसएल के अधिकारियों का स्वागत स्थानीय लोगों ने आदिवासी डांस और गीत के साथ किया. फाइनल में पहुंची टीमों का परिचय प्राप्त किया गया और संयुक्त रूप से राष्ट्रीय गान के साथ फाइनल मैच शुरू किया गया. फाइनल मैच चिरिया बाजारहता और चिरिया कच्छिहता के बीच खेला गया. मैच देखने पहुंचे पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा उत्साहित दिखीं. मैच काफी रोमांचक रहा. दोनों टीमें बेहतरीन तरीके से प्रतिद्वंद्वी टीम को गोल मारने का प्रयास करती रही, परंतु खेल के निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी. अंत में पेनाल्टी शूटआउट से खेल का फैसला किया गया. इसमें कच्छिहता की टीम 4-1 से विजयी रही. रनर और विनर टीम को ट्रॉफी के साथ जर्सी सेट दिया गया. डीजीएम सह सीएसआर एसएस राव ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में आयोजक टीम को धन्यवाद दिया. उन्होंने सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. मौके पर लाल समद, बलराम बड़ाइक, राजीव शांडिल, इंद्रजीत तांती, अर्जुन तांती, रंजीत दास, मीरा दास, थॉमस लागुरी, विजय लागुरी आदि मौजूद थे.

उद्घाटन मैच मोसो एफसी ने जीता, फाइनल आज

बंदगांव. कराइकेला पंचायत के बरडीह गांव में आदर्श युवा क्लब की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन समाजसेवी परमेश्वर महतो ने किया. इस प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया. उद्घाटन मैच दीपक ब्रदर्स और मोसो एफसी के बीच खेला गया. इसमें मोसो एफसी की टीम विजयी रही. कार्यक्रम के आयोजन लालू महतो, नरसिंह गागराई, परमेश्वर महतो, आकाश गोप आदि का विशेष सहयोग रहा. सरस्वती पूजा के मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें