Chaibasa News : मंईयां सम्मान योजना से विपक्ष घबराया : कल्पना

मझगांव : अंधारी में झामुमो प्रत्याशी निरल पूर्ति के समर्थन में कल्पना ने की चुनावी सभा

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 11:41 PM

मझगांव.

मझगांव विस की कुमारडुंगी प्रखंड के अंधारी गांव में झामुमो प्रत्याशी निरल पूर्ति के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने कहा कि पांच साल में हेमंत सोरेन ने झारखंड में जितना काम किया, उतना भाजपा 20 साल रहने के बावजूद नहीं कर पायी. झारखंड बनने के बाद यह पहली बार हुआ कि 55 लाख से अधिक महिलाओं के अकाउंट में मंईयां योजना के ₹1000 आया. दिसंबर से 1000 रुपये की राशि बढ़ कर 2500 हो जायेगी. इस योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष तक की सभी महिलाओं को मिलेगा. यह सब देख विपक्ष घबरा गयी है. केंद्र सरकार झारखंड के लोगों का 1.65 लाख करोड़ रुपये दबा कर रखी है. सभा में राजनीतिक दल के सादिक हुसैन व हाजी साजिद अहमद अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हुए. कल्पना ने कहा कि हेमंत सोरेन राज्य और दादा निरल पूर्ति मझगांव विधानसभा को मजबूत कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version