Loading election data...

Chaibasa News : सरना धर्मकोड को केंद्र सरकार ने लटकाया : कल्पना

मझगांव : निरल पूर्ति के समर्थन में कल्पना सोरेन ने की सभा

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 11:44 PM
an image

मझगांव.

मझगांव विधानसभा के मंझारी उच्च विद्यालय मैदान में निरल पूर्ति के समर्थन में कल्पना सोरेन ने कहा कि आपका प्यार और समर्थन हमें बार-बार आपके पास ला रहा है. सीएम एक्सीलेंस स्कूल के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में प्राइवेट स्तर की पढ़ाई की जा रही है. आपके दुख में आपका बेटा हेमंत सोरेन साथ खड़ा रहा. आपके बच्चे देश में पढ़ना चाहते हैं या विदेश में, उसका पूरा खर्च हेमंत सोरेन सरकार उठाने को तैयार है. हो भाषा को आठवीं अनुसूची में लाने के लिए लगातार लड़ाई लड़ी जा रही है. सरना धर्म कोड का प्रस्ताव सरकार ने पास कर दिया, उसे केंद्र सरकार ने लटका कर रखा है.

ईचागढ़ हमारे परिवार के संघर्ष की भूमि : सविता

विधायक सविता महतो ने कहा कि ईचागढ़ हमारे परिवार के संघर्ष की भूमि है. यहां से हमारे परिवार से वीर शहीद निर्मल महतो, मेरा पति स्वर्गीय सुधीर महतो ने संघर्ष किया है. मैंने पांच साल में ईचागढ़ का विकास करके दिखाया है. मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य चारुचंद किस्कू, झामुमो नेता विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो, सुधीर किस्कू, स्नेहा महतो, माधव सिंह मानकी, क़ाबलु महतो, सुदामा हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version