Chaibasa News : प सिंहभूम के कराटेकारों ने 15 पदक जीत जिले का मान बढ़ाया

हैदराबाद में 18 से लेकर 22 जनवरी तक प्रतियोगिता आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 12:02 AM

चाईबासा.जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जेकेएआइ) की ओर से हैदराबाद के गाचीबॉली इंडोर स्टेडियम में 18 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के कराटेकारों ने अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में 15 पदकों पर कब्जा जमाया. पदकों में 6 स्वर्ण, 3 रजत व 6 कांस्य शामिल हैं. झारखंड की ओर से ब्लैक बेल्ट प्रथम डिग्री की परीक्षा में प्रिसु राठौर ने भाग लिया. जेकेएआइ झारखंड के अध्यक्ष सह प्रमुख कराटे प्रशिक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप में जेकेएआइ झारखंड के 22 कराटेकारों ने भाग लिया. जिसमें 2 कराटेकारों ने भेटरेन नेशनल कराटे चैंपियनशिप में, 5 कराटेकारों ने क्यू लेवल कराटे नेशनल चैंपियनशिप में, 14 कराटेकारों ने सीनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया व 2 कराटेकारों ने इन्विटेशनल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में भी झारखंड राज्य की ओर से भाग लिया. जेकेएआइ झारखंड टीम की सफलता पर संत जेवियर कल्याण केंद्र के डायरेक्टर फादर युजीन एक्का, प्रभारी राकेश तिग्गा व जेके एआई झारखंड के उपाध्यक्ष इरशाद अली आदि ने हर्ष जताया है.

प्रतियोगिता के परिणाम

-10 वर्ष से नीचे : सीनियर ब्राउन एवं ब्लैक बेल्ट बालिका काता वर्ग में सुप्रिया कुमारी को रजत व कुमीते में कांस्य पदक.-14 वर्ष से नीचे : सीनियर ब्राउन एवं ब्लैक बेल्ट बालक वर्ग कुमीते में लॉरेंस पूर्ति को स्वर्ण पदक-18 वर्ष से नीचे : सीनियर ब्राउन एवं ब्लैक बेल्ट बालक कुमीते वर्ग में प्रिसु राठौर को कांस्य पदक

-18 वर्ष से नीचे : सीनियर ब्राउन एवं ब्लैक बेल्ट बालिका कुमीते व काता दोनों वर्ग में सृष्टि पाट पिंगुवा को स्वर्ण पदक-18 वर्ष से ऊपर : सीनियर ब्राउन एवं ब्लैक बेल्ट महिला कुमीते वर्ग में सरस्वती तियु को कांस्य पदक

-18 वर्ष से ऊपर : सीनियर ब्राउन एवं ब्लैक बेल्ट पुरुष काता वर्ग में राजा घोष को स्वर्ण पदक-18 वर्ष से ऊपर : जूनियर कलर बेल्ट पुरुष काता वर्ग में निखिल साव को रजत पदक

-50 वर्ष से ऊपर : भेटरेन पुरुष काता वर्ग में पंकज कुमार सिंह को स्वर्ण पदक व कुमीते वर्ग में कांस्य पदक-55 वर्ष से ऊपर: भेटरेन पुरुष कुमिते वर्ग में डॉ.अमरेश अनीश को रजत पदक

-10 वर्ष से नीचे : प्रथम इन्विटेशनल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप बालक काता वर्ग में आयन तियू को स्वर्ण पदक व कुमीते में रजत पदक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version