प्रतिनिधि, चक्रधरपुर चक्रधरपुर के कस्तूरबा विद्यालय ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से अलग पहचान बना ली है. इस विद्यालय की छात्राओं का नृत्य सबको लुभा रहा है. यही कारण है कि शहर से लेकर देश-प्रदेश में इन छात्राओं के नृत्य की वाहवाही हो रही है. इस विद्यालय की छात्राओं ने नृत्य में अनेकों पुरस्कार व सम्मान अर्जित किया है. पिछले दिनों रांची में हुई 68वीं राष्ट्रीय स्कूली स्तर की खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चक्रधरपुर की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस नृत्य को काफी सराहा गया. झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की. सभी छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
वार्डन खुशबू महतो ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं लगातार कला एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अव्वल आ रही हैं. हाल ही में हुए राज्य स्तर कला उत्सव में भी इस विद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर भोपाल में आयोजित बाल रंग महोत्सव में आकर्षक नृत्य किया. पूरे झारखंड में हमारा विद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य हासिल किया. इसके अलावे विद्यालय की छात्राएं निरंतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रखंड, जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रही है. पोड़ाहाट स्टेडियम में गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस विद्यालय का नाम लगातार 5वीं बार प्रथम स्थान प्राप्त करने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. वार्डन खुशबू महतो ने कहा कि इन सभी उपलब्धियों के पीछे बच्चों का लगन एवं नृत्य प्रशिक्षक हस्ती मुखी का समर्पण व कुशल प्रशिक्षण रहा है. कस्तूरबा विद्यालय के नृत्य शिक्षक हस्ती मुखी ने कहा कि हमारी बच्चियों में सीखने का लगन है. इस कारण हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं. अभी और भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं हैं, जहां हमें सफलते के परचम पहराने हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है