सारंडा में दादी-पोती की हत्या कर जंगल में दफनाया, शव बरामद, आरोपी फरार

किरीबुरू(शैलेश सिंह) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित सारंडा के छोटानागरा थाना अन्तर्गत काशिया-पेचा गांव की वृद्ध महिला चंदू सुरीन (65 वर्ष) एवं उसकी पोती सिनी सुरीन (17 वर्ष) का शव पास के जंगल से बरामद किया गया है. जंगल में गड्ढा खोद कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी नामजद आरोपी फरार हैं.

By Guru Swarup Mishra | August 19, 2020 1:51 PM
an image

किरीबुरू(शैलेश सिंह) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित सारंडा के छोटानागरा थाना अन्तर्गत काशिया-पेचा गांव की वृद्ध महिला चंदू सुरीन (65 वर्ष) एवं उसकी पोती सिनी सुरीन (17 वर्ष) का शव पास के जंगल से बरामद किया गया है. जंगल में गड्ढा खोद कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी नामजद आरोपी फरार हैं.

हत्या की यह वारदात लगभग पच्चीस दिनों पहले की बतायी जा रही है. ग्रामीणों की मानें, तो गांव के ही कुछ लोगों से मृतक परिवार का विवाद लंबे समय से चल रहा था. मृतका चंदू सुरीन के एक बेटे की मौत पहले हो चुकी थी, जिस वजह से उसकी पोती सिनी सुरीन पिता की मौत के बाद अपनी दादी के साथ ही घर में अकेली रहती थी, जबकि चंदू सुरीन का दूसरा बेटा बैदू सुरीन अपनी पत्नी के साथ बड़ाजामदा में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है.

गांव में जाने के लिए आजतक सड़क नहीं है. गांव घने जंगलों में होने की वजह से वहां के लोगों का घर एक-दूसरे के घरों से काफी दूर-दूर पर है जिससे पूर्व में हुई इस जघन्य हत्या की जानकारी तत्काल ग्रामीणों को नहीं मिल पायी. बाद में ग्रामीणों ने पाया कि उक्त दोनों मृतका गांव व अपने घर में नहीं दिखाई दे रही हैं तथा दोनों की हत्या गांव के ही चार-पांच लोगों द्वारा कर साक्ष्य छुपाने के लिए पास के जंगल में गड्ढा खोद कर दफना दिया गया. ऐसी चर्चा होने लगी, तो ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मृतक के बेटे से ली. जिसके बाद पुलिस को जानकारी देते हुए खोजबीन शुरू की गई.

पुलिस ने दोनों शवों को जंगल में ग्रामीणों के सहयोग से गड्ढा खोद कर बरामद कर लिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस हत्या में शामिल पांच नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की, लेकिन सभी आरोपी फरार बताये गये. इस बाबत छोटानागरा थाना प्रभारी तूफैल खान ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. जांच जारी है, लेकिन हत्या में शामिल सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version