23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में 22वें स्थान पर पहुंचा पश्चिमी सिंहभूम, जिला टॉप टेन में आठ छात्राएं

जिले के 86.378 फीसदी विद्यार्थियों को मिली सफलता

जैक बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट. जिले के 86.378 फीसदी विद्यार्थियों को मिली सफलता- चक्रधरपुर के कारमेल स्कूल की छात्रा कोमल साह बनी जिला टॉपर- आनंद कुमार वर्मा सेकेंड व आकृति साहू तृतीय टॉपर बनी

चाईबासा.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल में शुक्रवार को दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया. झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले का स्थान 22 वां रहा है. जिले में 86.378 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, चक्रधरपुर के कारमेल स्कूल की छात्रा कोमल साह जिला टॉपर के साथ कोल्हान का टॉपर बनी है. वहीं आनंद कुमार वर्मा जिला का सेकेंड व आकृति साहू तृतीय टॉपर बनी है. जिले के 10 टॉपरों में 8 छात्राएं शामिल हैं.

पिछले वर्ष की तुलना में जिले का रिजल्ट गिरा

जिले के सभी 18 प्रखंडों में दसवीं कक्षा में कुल 16,886 विद्यार्थी नामांकित थे. इसमें 16,694 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 14420 उत्तीर्ण हुए. इस वर्ष भी छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछले वर्ष 88.63 फीसदी छात्राओं उत्तीर्ण हुई थीं, जो इस वर्ष घटकर 87.95 फीसदी हो गया है. पिछले वर्ष 88.50 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी, जो इस वर्ष घटकर 84.63 फीसदी हो गयी.

पश्चिमी सिंहभूम जिले का रिजल्ट

रिजल्ट : विद्यार्थी : छात्र : छात्राएं

प्रथम श्रेणी : 6424 : 2910 : 3514द्वितीय श्रेणी : 7154 : 3357 : 3797तृतीय श्रेणी : 842 : 436 : 406

जिले के टॉपर

नाम स्कूल प्राप्तांक1.कोमल साह कारमेल हाइस्कूल ,चक्रधरपुर 486

2.आनंद कुमार वर्मा कोल्हान आदिवासी विद्यालय मोजोडिम्बा 477

3.आकृति साहू शारदा हाई स्कूल वारदा 476

4. स्वाति महापात्रो पीजेएसएस मंदिर नोवामुंडी 4755.निशा महतो आरटीएस पब्लिक स्कूल उंधन 474

5.शारदा वर्मा संत जेवियर्स गर्ल्स हाई स्कूल चाईबासा 4746.हदया रंजन संत जेवियर्स गर्ल्स हाई स्कूल चाईबासा 473

6. विनायक मुंडा शारदा हाई स्कूल वारदा 4736. आतिश श्रृयांश प्रधान एसएस हाई स्कूल सोनुआ 473

6.ऋषि मोहंती पीजेएसएस मंदिर नोवामुंडी 4736.अदिति कुमारी साव अपग्रेडेड हाई स्कूल जामपानी 473

————–

सरायकेला-खरसावां टॉपर

1. प्रिंस कुमार आदर्श विकास विद्यालय गम्हरिया 4792.धीरज कुमार सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल सरायकेला 478

3. तनमय प्रधान बीपीडीए हाइस्कूल भीमखंदा 4754. प्रिया महतो एसएस हाइस्कूल चांडिल 474

4. श्रीकांत मुंडा आदर्श विकास विद्यालय गम्हरिया 4745.प्रिया कुमारी एसएन हाई स्कूल टिकर 472

6. कुमारी काजल महतो एसपी गर्ल्स हाइस्कूल खूंटी 4686.सुमन महाराणा प्रस्तावित वीवीएम गम्हरिया 468

6.पिंकी महतो एसपी गर्ल्स हाइस्कूल, खूंटी 4687.लक्ष्मीश्री महतो एसएस हाइस्कूल चांडिल 466

7. करण महतो शास्त्री स्मारक हाइस्कूल जयकान 466

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें