Chaibasa News : बीएड की परीक्षा 16 व पीजी की 28 जनवरी से
कोल्हान विश्वविद्यालय. परीक्षा विभाग ने जारी की संशोधित परीक्षा तिथि
चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने मंगलवार को बीएड फार्थ सेमेस्टर व एमए, एमकॉम, एमएससी सीबीसीएस सिस्टम के बैकलॉग और रेगुलर विद्यार्थियों के सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षा के पूर्व घोषित तिथि को संशोधित करते हुए नयी तिथि जारी की. वहीं पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्र वही रहेंगे.
बीएड फोर्थ सेमेस्टर: अपराह्न 2 से 3.30 बजे तक परीक्षा होगी
जानकारी के अनुसार, बीएड फाेर्थ सेमेस्टर सत्र 2022- 24 की परीक्षा 9 जनवरी के बदले 16 जनवरी से शुरू होगी. 9 जनवरी को होने वाली परीक्षा 16 जनवरी को, 11 जनवरी की परीक्षा 18 जनवरी को, 13 जनवरी की परीक्षा 20 जनवरी को व 15 जनवरी की परीक्षा 22 जनवरी 2025 को ली जायेगी. परीक्षा केवल एक पाली में होगी. अपराह्न 2 बजे से लेकर 3.30 बजे तक परीक्षा होगी. संबंधित सत्र के परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर निर्धारित परीक्षा समय से आधे घंटे पूर्व रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि महिला कॉलेज चाईबासा की के बीएड फोर्थ सेमेस्टर की छात्राएं दिल्ली में आयोजित होने वाले युवा दिवस के कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने 9 जनवरी को दिल्ली जायेंगी. जहां 10 जनवरी से 12 जनवरी तक देश के सभी राज्यों के प्रतिभागी अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन 11 अलग-अलग इवेंट में करेंगे. इस संबंध में छात्राओं समेत हो समाज के पदाधिकारियों ने परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था.एमए, एमएसीसी, एमकॉम सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में होगी
वहीं, एमए, एमएससी व एमकॉम सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2023-25 सीबीसीएस सिस्टम के अंतर्गत न्यू सिलेबस के रेगुलर व बैकलॉग परीक्षा की दो पालियों में होगी. यहां 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा अब 28 जनवरी को, 22 जनवरी को होने वाली परीक्षा 29 जनवरी को, 18 जनवरी को होने वाली परीक्षा 30 जनवरी को व 20 जनवरी को होने वाली परीक्षा अब संशोधित तिथि के अनुसार 31 जनवरी को होगी.पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक होगी. दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक ली जायेगी. परीक्षा केंद्र पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप ही रहेगी. परीक्षार्थियों को केंद्र पर परीक्षा समय से आधे घंटे पूर्व रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है