19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : केयू : एमडीएस व एमबीबीएस का परीक्षा फॉर्म भरने व बी फार्मा की परीक्षा तिथि जारी

कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने जारी की तिथि

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने मंगलवार को मास्टर इन डेंटल सर्जरी (एमडीएस) की फाइनल वार्षिक परीक्षा व एमबीबीएस फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी. वहीं, बी फॉर्मा फर्स्ट व सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि की अधिसूचना जारी की है.

एमडीएस : कल से भरा जाएगा फॉर्म

एमडीएस सत्र 2021-24 के वार्षिक परीक्षा फॉर्म 21 नवंबर से 30 नवंबर तक निर्धारित शुल्क के साथ विद्यार्थी भर सकेंगे. उक्त तिथि को फॉर्म नहीं भरने वाले परीक्षार्थियों को 1 दिसंबर व 2 दिसंबर को अतिरिक्त समय दिया गया है. ऐसे विद्यार्थियों को 500 रुपये विलंब शुल्क देना होगा. परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क 4 हजार 50 रुपये निर्धारित है.

एमबीबीएस : 21 नवंबर से भर सकेंगे फॉर्म

एमबीबीएस (सत्र 2023- 25) फर्स्ट सेमेस्टर व सत्र 2022- 24 के थर्ड सेमेस्टर के परीक्षार्थी 21 नवंबर से 30 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. इसके लिए 800 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित है. वहीं, 1 दिसंबर व 2 दिसंबर को 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकेंगे. कॉलेजों को तीन दिसंबर तक भरे गए परीक्षा फॉर्म को शुल्क के साथ विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा कराने को कहा गया है.

बी फार्मा सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 24 दिसंबर से

बी फार्मा (सत्र 2022- 26) सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 24 दिसंबर, 27 दिसंबर, 31 दिसंबर 2024 व 2 जनवरी 2025 को होगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को आधे घंटे पूर्व रिपोर्टिंग के लिए कहा गया है. गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी व उषा कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के परीक्षार्थियों के लिए जमशेदपुर के मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में केन्द्र बनाया गया है.

बी फार्मा प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 23 दिसंबर से

बी फॉर्मा (सत्र 2023- 27) के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 23 दिसंबर, 26 दिसंबर, 28 दिसंबर व 30 दिसंबर को होगी. गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी व उषा कॉलेज ऑफ फाॅर्मेसी के परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र जमशेदपुर के मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में बनाया गया है. परीक्षा सुबह 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को आधे घंटे पूर्व रिपोर्टिंग करने का निर्देश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें