Chaibasa News : बलवंत को 32 वोट से हराकर अध्यक्ष बने संजय महंतो
टाटा स्टील की जोड़ा स्पंज आयरन प्लांट में यूनियन चुनाव का समापन
बड़बिल.
क्योंझर जिले के जोड़ा थाना अंतर्गत बिलाइपदा स्थित टाटा स्टील की जोड़ा स्पंज आयरन प्लांट में श्रमिक यूनियन चुनाव हुआ. जिसमें संजय महंतो व रमेश बेहेरा की टीम ने आठों सीट पर जीत दर्ज कर अपनी यूनियन बनायी. चुनाव में अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष बलवंत बेहेरा को कुल 63 व संजय महंतो को 95 मत मिले. जिसमें संजय महंतो ने 32 मतों से हरा कर अध्यक्ष पर कब्जा किया. वहीं, महासचिव पद पर सुरेंद्र कुमार बेहेरा को कुल 53 मत मिले हैं. जबकि रमेश बेहेरा को 108 मत मिले. उनके अलावा उनकी टीम के सारे सदस्य जो चुनावी मैदान में खड़े थे, सभी ने शानदार जीत दर्ज की है. जिनमें कार्यकारी अध्यक्ष मनीष माहला को 93 मत व उनके प्रतिद्वंदी संतोष ओराम को कुल 67 मत मिले.सहायक अध्यक्ष पद पर 89 वोट से जीते प्रमोद
वहीं, सहायक अध्यक्ष के पद पर प्रमोद कुमार महंतो ने कुल 89 मतों से जीत दर्ज की. उनके प्रतिद्वंदी किशोर चंद्र पात्रा को 33 मत और संतोष कुमार पाढ़ी को 38 मत मिले. उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार को 119 मत व उनके प्रतिद्वंदी सुशील कुमार बेहेरा को 42 मत मिले. सचिव पद पर नटवर बेहेरा को कुल 106 मत व उनके प्रतिद्वंदी अरुण कुमार दास को 55 मत मिले. सहायक सचिव पर बसंत कुमार सिंह को 97 मत व उनके प्रतिद्वंदी अशोक जयमंगल टोपनो को कुल 64 मत मिले.87 वोट लाकर इसरार अहमद बने कोषाध्यक्ष
कोषाध्यक्ष पद पर इसरार अहमद को 87 मत व उनके प्रतिद्वंदी मनोरंजन सेठी को 40 और संजय कुमार महंती को 34 मत मिले. बताते चलें कि जोड़ा स्पंज आयरन प्लांट में कुल 161 स्थायी श्रमिक व सैकड़ों ठेका श्रमिक कार्यरत हैं. श्रमिक चुनाव में एक ही टीम के सारे सदस्यों की जीत से पूरे प्लांट क्षेत्र में हर्ष का माहौल है. अध्यक्ष संजय महंतो ने कहा यह सारे श्रमिकों की जीत है, हम सब मिल कर मजदूरों के हित के लिए कार्य करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है