Chaibasa News : ठाकुरा पुल के पास टेंपो पलटने से मजदूर की मौत, 11 घायल
गुवा. मजदूरों को वाहन में ठूंसकर लेकर जाने का आरोप, जांच शुरू
गुवा.गुवा थाना के ठाकुरा पुल के पास शुक्रवार की सुबह मजदूरों से भरी टेंपो (ओडी-09-एपी-9198) पलट गयी. हादसे में गोनो केराई की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, हादसे में 12 मजदूरों घायल हुये थे, जिसमें सात की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. सूचना मिलते ही गुवा थाना पुलिस पहुंची. घायलों को आनन-फानन में गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर रूप से घायल सात मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए नोवामुंडी अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान हेसापी निवासी मजदूर गोनो केराई की नोवामुंडी अस्पताल में मौत हो गयी. टेंपो में 14 लोग सवार थे.
रेल लाइन का मेंटनेंस करने जा रहे थे सभी
हादसे को लेकर घायल मजदूरों ने बताया कि ठाकुरा गांव क्षेत्र में रेलवे लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है. इस कार्य की जिम्मेदारी ठेकेदार प्रफुल्लो और मुंशी विकास सिंह की थी. नोवामुंडी के विभिन्न गांवों से आये 14 मजदूर सुबह साइकिल से बड़ाजामदा पहुंचे. जहां से उन्हें एक टेंपो में ठूंसकर कार्यस्थल तक ले जाया जा रहा था. टेंपो का चालक बीनू गुप्ता तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था. ठाकुरा पुल के समीप संतुलन बिगड़ गया, जिससे दुर्घटना हो गयी.गुवा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
इधर, लोगों ने दुर्घटना के लिए मुख्य रूप से रेलवे ठेकेदार, मुंशी और टेंपो चालक को जिम्मेदार ठहराया है. लोगों ने कहा टेंपो में क्षमता से अधिक मजदूरों को ठूंसकर ले जाया जा रहा था, जो परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन है. गुवा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.गंभीर रूप से घायल मजदूर
सोमा बादरी (मेरेलगड़ा), सुखराम बरजो (मेरेलगड़ा), चरण लागुरी (मेरेलगड़ा), गंगाराम बरजो (मेरेलगड़ा), टीमा पूर्ति (मेरेलगड़ा), चुमरु चातोम्बा (बालजोरी)आंशिक रूप से घायल
मजदूर सानसंग तोपनो (बालजोरी), हरीश चातोम्बा (बालजोरी), जयराम चातोम्बा (बालजोरी), नरसिंह चातोम्बा (बड़ा बालजोरी), मानकी हेम्ब्रम (कुदापी)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है