Chaibasa News : अनियंत्रित ट्रैक्टर पेड़ से टकरा कर पलटा, दबकर मजदूर की मौत
चाईबासा : जानुमपी व चांदीपी गांव के बीच सड़क किनारे हुआ हादसा
चाईबासा.झींकपानी थाना अंतर्गत जानुमपी व चांदीपी गांव के बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गया. जिसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी. वह चालक के साथ बैठा था. घटना गुरुवार शाम की है. मृतक की पहचान झींकपानी के जोड़ापोखर डोमसाई निवासी जगराम मुंडा (27) के रूप में की गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस शाम को घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक जगराम चालक के साथ ट्रैक्टर के इंजन पर बैठा था. वहीं, हादसे के बाद चालक वहां से फरार हो गया. उसे भी हल्की चोट आयी है.
मुफस्सिल थाना में बाइक चोरी का मामला दर्ज
चाईबासा. हेस्साबांध निवासी ओड़ेया सुरीन ने मुफ्फसिल थाना में अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है. श्री सुरीन ने बताया है कि वह एक जनवरी की दोपहर करीब 1 बजे चाईबासा शहर के जोड़ा तालाब के पास बाइक खड़ी कर राशन खरीदने के लिए बाजार चले गये. जब सामान खरीद कर शाम 5 बजे लौटा, तो बाइक गायब मिली. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है