Chaibasa News : बुढ़ीगोड़ा में लखटकिया फुटबॉल टूर्नामेंट 20 से 26 दिसंबर तक
लखटकिया फुटबॉल के आयोजन को लेकर कल्याण मंच बुढ़ीगोड़ा ने की बैठक
चक्रधरपुर. बुढ़ीगोड़ा में रविवार को लखटकिया फुटबॉल सह खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर कल्याण मंच ने बैठक की. बैठक में आयोजन समिति के रफायल बोदरा ने बताया कि 20 से 26 दिसंबर तक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जबकि 25 दिसंबर को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जबकि फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच 26 दिसंबर को खेला जायेगा. खेलकूद प्रतियोगिता में जवानों की दौड़, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, बच्चों की दौड़ अंडर-12 एवं 14, बच्चियों की दौड़ अंडर 12 एवं 14, बड़ी लड़कियों की दौड़, महिलाओं का चप्पल रेस तथा महिलाओं का ब्यूटी क्वीन साड़ी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. साथ ही आदिवासी डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम को 2 लाख नकद इनाम दिया जाएगा, जबकि उपविजेता टीम को 1 लाख 30 हजार, तृतीय विजेता को 55 हजार, चतुर्थ विजेता को 55 हजार, पांचवें से आठवें विजेता को 25-25 हजार रुपये नकद इनाम दिया जाएगा. जबकि मैन ऑफ द सीरीज पांच हजार, बेस्ट गोलकीपर 3 हजार तथा बेस्ट स्कोरर को 3 हजार रुपये इनाम देकर पुरस्कृत किया जाएगा. जबकि खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को भी नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से सचिव सुरेश पान, अध्यक्ष रांदो खंडाइत, सोनाराम कोंडाकेल, रतन बोदरा, मदन तांती, विमल खंडाइत, रामलाल बोदरा, कोषाध्यक्ष अमृत बोदरा, सालुका कोंडाकेल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है