Jharkhand Panchayat Chunav: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य पद चनाव जीतने वाली निवर्तमान जिप अध्यक्ष लालमुनी पूर्ति को मंगलवार को अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में पराजय का सामना करना पडा है. जबकि नोवामुंडी भाग-एक कि जिप सदस्य लक्ष्मी सुरीन लॉटरी के माध्यम से चुनाव जीत गयी है. वे झामुमो खेमे से हैं. वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष पद पर मनोहरपुर के जिप सदस्य रंजीत यादव ने कब्जा जमा लिया है. उन्होंने मजदूर नेता जॉन मिरन मुंडा को चार मतों से पराजित किया. जिला परिषद सभागार में जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए हुए करीब सात घंटे तक चली इस चुनावी प्रक्रिया में पूर्व जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिले के सभी 28 जिप सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.
लॉटरी के सहारे विजयी बनीं लक्ष्मी सुरीन
सबसे पहले जिप अध्यक्ष पद का चुनाव कराया गया. इस दौरान निवर्तमान जिप अध्यक्ष लालमुनी पूर्ति एवं लक्ष्मी सुरीन को 14-14 मत मिले. ऐसे में हार-जीत के फैसले के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी को लॉटरी का सहारा लेना पड़ा. जिसमें लक्ष्मी सुरीन विजयी घोषित की गयी. इसके बाद जिप उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया गया. जिसमें नोवामुंडी के जिप सदस्य रंजीत यादव को 16 मत मिले, जबकि मजदूर नेता जाॅन मिरन मुंडा को 12 मतों से ही संतोष करना पड़ा.
तीसरी बार जिप सदस्य चुनी गयी थी लक्ष्मी सुरीन
गौरतलब है कि लक्ष्मी सुरीन लगातार तीसरी बार नोवामुंडी प्रखंड के भाग-एक से जिला परिषद सदस्य चुनी गयी है. इस बार भाग्य ने उन्हें जिला परिषद का अध्यक्ष बना दिया है. झमुमो के समर्थन से 14 सदस्यों का समर्थन प्राप्त हुआ, लेकिन लालमुनि पूर्ति भी 14 सदस्यों का समर्थन प्राप्त कर ली थी. इससे इस पद के लिए चुनाव टाई हो गया था. जीत हार के लिए लॉटरी करते ही लक्ष्मी सुरीन की लॉटरी लग गयी और वह चुनाव जीत गयी. हालांकि, चुनाव हारने के बाद भी निवर्तमान जिप अध्यक्ष लालमुनि पूर्ति झामुमो के तीन विधायक एवं एक मंत्री को अपनी ताकत का एहसास कराने में कामयाब रही. दूसरी ओर, लक्ष्मी सुरीन भी भाग्य की बलिहारी एवं अपनी लोकप्रियता की वजह से कामयाबी हासिल कर ली. इससे लक्ष्मी सुरीन का जिले में झामुमो की राजनीति में न केवल कद बढ़ा है, बल्कि सिंहभूम की राजनीतिक में एक नया अध्याय भी जुड़ गया.
चुनाव से पहले चलता रहा लुका-छिपी का खेल
सूत्रों की मानें तो जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर काबिज होने के लिए चुनाव से पूर्व झामुमो और लालमुनी पूर्ति के खेमे में लुका- छिपी का खेल भी चलता रहा, ताकि जीत के लिए पर्याप्त संख्य बल का साथ मिल सके. ऐसे में एक खेमा जिप सदस्यों को पतरातु झील का सैर कराता रहा, तो दूसरा खेमा चुनाव से चौबीस घंटे पूर्व जमशेदपुर के होटल में मौजूद रहा. हालांकि, इस खेमे को भारी दबाव के कारण चाईबासा लौट आना पड़ा. इस खेमा के चाईबासा लौटते ही बाजी पलट गयी और निवर्तमान जिप अध्यक्ष लालमुनी के खेमा से चार जिप सदस्य टूटकर दूसरे खेमा में चले गये. नतीजतन दोनों ही खेमा को बराबर- बराबर वोट मिले.
महिलाओं को किया गया परेशान
लालमुनी पूर्ति ने दावा किया उनके साथ जीत के लिए पर्याप्त संख्या में जिप सदस्य मौजूद थे, लेकिन महिला सदस्यों ने आधी रात के बाद चाईबासा लौटने के लिए विवश कर दिया गया. इस दौरान जिस तरह से उनके खेमे की महिलाओं को चाईबासा लाया गया. वह परेशान और बेइज्जती से कम नहीं थी.
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी योजना का लाभ
चुनाव जीतने के बाद जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन ने कहा कि वोटिंग में हमलोगों को 14-14 मत मिले थे. लॉटरी में मेरा जिप अध्यक्ष के लिए नाम आया. मुझे जिप अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने एवं सेवा करने अवसर मिला है. मैं तीन बार जिप सदस्य चुनी जा चकी हूं. जिप के सदस्यों एवं गार्जियन स्वरूप सहयोग करने के लिए मैं सभी को धन्यवाद देती हूं. मैं अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने का काम करूंगी. गरीब और पलायन को मिटाने के लिए भी काम करूंगी.
मतदान में इन्होंने लिया हिस्सा
जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव में हिस्सा लेने वालों में जिप सदस्य लालमुनी पूर्ति, राजश्री संवैया, जोन मिरन मुंडा, जवाहर बोयपाई, माधव चंद्र कुंकल, प्रमीला पिंगुवा, मानसिंह तिरिया, सरोजिनी नायक, शशिभूषण पिंगुवा, लंकेश्वर तामसोय, पूनम जेराई, लक्ष्मी सुरीन, रंजीत यादव, सुनीता लुगुन, जसवीर हमसाय, बसंती पुरती, लक्ष्मी हमसाय, नैना देवी, मीना जोंको, सुहागी मुर्मू, जगदीश कायम, शिवरतन नायक, ज्योति मेराल, विजय भेंगरा, जय प्रकाश महतो, दवेकी कुमारी, राज तुबिद व यमुना तियू शामिल थे.
मझगांव में 14 वार्ड सदस्यों ने की वोटिंग, आठ मत प्राप्त कर बुधराम सिंकु बनें उप मुखिया
मझगांव प्रखंड के आसनपाठ पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को उप मुखिया का चुनाव किया गया. इससे पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी जोसेफ कंडुलना ने पंचायत जनप्रतिनिधि, मुखिया, उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाया. इसके बाद आसनपाठ पंचायत क्षेत्र के 14 वार्ड सदस्यों द्वारा मतदान कर उप मुखिया का चयन किया गया. जिसमें 14 में से 8 मत लाकर बुधराम सिंकु आसन पाठ पंचायत के नवनिर्वाचित उप मुखिया घोषित हुए. वहीं नवनिर्वाचित उप मुखिया बुधराम सिंकु को निर्वाचि पदाधिकारी सह बीडीओ ने प्रमाण पत्र देकर उन्हें बधाई दी, नवनिर्वाचित पंचायत मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि हम सभी पंचायत जनप्रतिनिधि एक सूत्र में बंधकर अपने पंचायत को प्रखंड का सबसे आदर्श पंचायत बनाएंगे. साथ ही कहा कि पंचायत का एक भी व्यक्ति उनके अधिकार से वंचित ना हो. हम सभी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे. तभी हमारा पंचायत आत्मनिर्भर पंचायत बनेगा. सर्वप्रथम पंचायत के जिन टोला में पानी नहीं है, वहां पानी पहुंचाई जाएगी. प्रत्येक टोला के सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा. वंचित वृद्धों को पेंशन दिलवाने का कार्य किया जायेगा. इस अवसर पर मौके पर प्रभारी बीपीआरओ अकबर अंसारी, मुखिया लक्ष्मी पिंगुवा, पंचायत सचिव महिंद्र गोप, उप मुखिया बुधराम सिंकु सहित पंचायत के सभी 13 वार्ड सदस्य और सरकारी कर्मी उपस्थित थे.
नोवामुंडी की प्रमुख बनीं पूर्वी पंचायत पंसस पूनम गिलुवा
नोवामुंडी प्रखंड प्रमुख पद के लिए नोवामुंडी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जगन्नाथपुर के एसडीएम शंकर एक्का की देखरेख में व अंचलाधिकारी सुनील चन्द्रा एवं बीडीओ अनूज बंदो की उपस्थिति में हुई. इस दौरान किरीबुरु पूर्वी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य पूनम कुई उर्फ पूनम गिलुवा ने मेघाहातुबुरु उत्तरी की पंचायत समिति सदस्य अनीता पूर्ती को भारी मतों के अंतर से पराजित कर नोवामुंडी की प्रमुख बनी. नोवामुंडी में पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 21 है. प्रखंड प्रमुख पद के लिये पूनम गिलुवा व अनीता पूर्ति ने नामांकन किया था. वोटिंग के दौरान पूनम गिलुवा को 18 मत मिले, जबकि अनीता पूर्ति को मात्र 2 मत मिल पाये. वहीं एक सदस्य ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. पहली बार प्रमुख बनी पूनम गिलुवा ने सभी पंचायत समिति सदस्यों को अपना समर्थन देने के लिये आभार जताया. उन्होंने कहा कि भविष्य में बतौर प्रमुख वह नोवामुंडी प्रखंड के सभी पंचायतों के सर्वागीण विकास की दिशा में कार्य करेगी. साथ ही जिला, अनुमंडल व प्रखंड प्रशासन के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने के अलावा सभी पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों, सांसद, विधायकों, मानकी-मुंडाओं आदि के साथ बेहतर संबंध स्थापित कर सभी पंचायतों का सर्वांगीण विकास की धूरी बनने की कोशिश होगी. वहीं, जीत की खुशी में प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा को उनके ही पंचायत के मुखिया सह पति मंगल सिंह गिलुवा ने माला पहनाकर बधाई दी. दूसरी ओर, उप प्रमुख पद की चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है. तथा ऐसी संभावना है कि बड़ाजामदा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य ज्योति दास निर्विरोध अथवा तमाम चुनावी प्रक्रिया के बावजूद विजयी हो जाएंगी.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE
Posted By: Samir Ranjan.