9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानकारी की कमी के कारण वज्रपात से होती है मौत

‘वज्रपात : एक आपदा’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन

कोल्हान विवि : भूगोल विभाग में वज्रपात एक आपदा विषय पर व्याख्यान आयोजित

चाईबासा.

कोल्हान विश्वविद्यालय के स्नातकोतर भूगोल विभाग में सोमवार को ‘वज्रपात : एक आपदा’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य वक्ता ओडिशा के मोहन विश्वविद्यालय बालासोर के शिक्षाविद् प्रोफेसर डॉ मनोरंजन मिश्रा फकीर ने बताया कि प्राकृतिक आपदा में सबसे ज्यादा मृत्यु वज्रपात से होती है. प्रोफेसर मिश्रा ने रेड हॉट रूट की चर्चा की, जिसके अंतर्गत ओडिशा, झारखंड, बांग्लादेश और मेघालय आते हैं. इस रेड हॉट रूट में सबसे ज्यादा वज्रपात की घटना पश्चिम सिंहभूम जिले में होती है. वज्रपात से प्रभावित क्षेत्रों में 96% हिस्सेदारी ग्रामीण क्षेत्र की होती है, जहां किसान न सिर्फ अपनी जान गंवाते हैं, बल्कि अपने पशुधन से भी हाथ धो देते हैं. प्रोफेसर मिश्रा ने वज्रपात से होने वाली क्षति का प्रमुख कारण जानकारी का अभाव होना बताया.

वज्रपात से बचाव के उपाय

1. बारिश से बचने के लिए पेड़ों के नीचे ना जाएं2. ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में शेल्टर होम का निर्माण किया जाये

3. घरों की संरचना में सेमी फराडे तकनीक का प्रयोग हो

दामिनी लाइटिंग एप की दी जानकारी.

प्रोफेसर मिश्रा द्वारा लॉन्च की गयी दामिनी लाइटिंग एप विद्यार्थियों और शिक्षकों को डाउनलोड कराया. इस एप की महता पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि यह एप 30 मिनट पहले आसपास के क्षेत्र में वज्रपात की संभावना से आगाह करा देता है जिससे व्यक्ति सुरक्षित स्थान तक पहुंच सकता है.

अर्थिंग के प्रयोग के अभाव में होती है परेशानी.

भूगोल स्नातकोत्तर विभाग कोल्हान विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका डॉ सुनीता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश घर मिट्टी के हैं, जिसमें अर्थिंग का प्रयोग नहीं होता है, जिससे ग्रामीणों को वज्रपात से सबसे ज्यादा जान माल की क्षति होती है. इस अवसर पर भूगोल की सहायक प्रो कंचन कच्छप, डॉ नरेश कुमार, डॉ रश्मि कुमारी, डॉ अरुण कुमार, डॉ मीनाक्षी मुंडा, डॉ वेक, डॉ मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें