Chaibasa News : गुरु के बिना जीवन अधूरा : गोकुलचंद्र

सोनुआ में श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी 137वां जन्मोत्सव का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 11:37 PM

सोनुआ. सोनुआ के निश्चिंतपुर मैदान में ठाकुर अनुकूल चंद्रजी महाराज के अनुयायियों ने जन्म शताब्दी समारोह मनाया. इसमें ठाकुरजी का 137वां जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर सुबह उषा कीर्तन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर प्रवचन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. प्रवचन देते हुए ऋत्विक गोकुलचंद्र जी ने कहा कि जिसके जीवन में आदर्श गुरु नहीं हैं, उस मनुष्य का जीवन सफल नहीं हो सकता. गुरु के बिना जीवन अधूरा है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आदर्श जीवन में गुरु का रहना अति आवश्यक है. इस दौरान ऋतिक गोकुलचंद्र ने सभी को ठाकुर जी के आदर्शों पर चलने की अपील की. कार्यक्रम से पूर्व ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी की अनुयायिओं ने भजन-कीर्तन कर शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा सोनुआ बाजार के अलावा ओडिया बस्ती, प्रधान बस्ती का भ्रमण किया. कार्यक्रम के दौरान आनंद बाजार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सामूहिक भोज का आनंद लिया. धन्यवाद ज्ञापन रश्मि रंजन दास ने किया. कार्यक्रम में सोनुआ क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों के अलावा चक्रधरपुर, चाईबासा, खरसावां, सरायकेला, जमशेदपुर आदि क्षेत्र से ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी के अनुयायियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version