Chaibasa News : दिन में अवैध खनन, रात में ओडिशा सप्लाई
मझगांव के आधा दर्जन घाटों से बालू का उठाव, सीएम के आदेश पर भी नहीं थम रहा अवैध कारोबार
मझगांव.मझगांव थाना अंतर्गत आसनपाठ व बलियापोसी पंचायत क्षेत्र के सादोमसाई, कंटाबिला, डोगाबुरा, कादाजैंत, जुडीपदा, गुडगांव आदि बालू घाटों से रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टरों से दिन-रात बालू उठाव जारी है. इस संबंध में सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को अवैध बालू खनन पर रोक लगाने का निर्देश भी जारी किया है. लेकिन बिना किसी रोकटोक के बालू का उत्खनन व उसे निर्धारित स्थल तक भेजने की गतिविधि जारी है.
हर हफ्ते करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान
सूत्रों के अनुसार, माफियाओं द्वारा नदी से बालू उठाकर प्राथमिक विद्यालय ईचापी-आसनपाट के दर्जनों जगहों पर बालू डिपो बनाकर रखा जाता है. शाम होते ही जेसीबी और लोडर से हाइवा व डंपर के साथ ही ट्रैक्टर से अवैध बालू लादकर कारोबार के लिए नजदीक के ओडिशा क्षेत्र सहित हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के मार्ग से बैखोफ भेजा जाता है. अवैध बालू कारोबार से सरकार को हर हफ्ते करोड़ों रुपये के राजस्व का
नुकसान हो रहा है. बालू की कमी से कई पीएम और अबुआ आवास अधूरे
प्रखंड क्षेत्र के गरीब प्रधानमंत्री आवास लाभुक व अबुआ आवास लाभुक को बालू नहीं मिल पा रहा है. जिसके कारण आज भी कई आवास अधूरे पड़े हैं. वहीं, गरीबों को प्रति ट्रैक्टर 3 हजार रुपये से अधिक बालू कारोबारी वसूल कर रहे हैं. क्षेत्र के स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद भी मामला जस का तस बना हुआ है.क्या कहते हैं लोग
लीज प्रक्रिया आरंभ की जानी चाहिए ताकि क्षेत्र के लोगों को आसानी से बालू मिल सके.
-लंकेश्वर तामसोय, जिप सदस्य, मझगांव.मामले की जांच की जायेगी. हर हाल में अवैध बालू कारोबारी पर कार्रवाई की जायेगी.
– विजय हेमराज खलखो, सीओ, मझगांव.प्रशासन अवैध बालू कारोबारियों पर जल्द कार्रवाई करे.
-सरस्वती चातार, प्रखंड प्रमुख मझगांव………………………..
अवैध खनन और परिवहन हर हाल में रोकें : उपायुक्त
चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण रोकने के लिए मंगलवार को जिला समाहरणालय में उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू, सभी अनुमंडल पदाधिकारी शामिल हुए. इसमें उपायुक्त ने अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने का निर्देश दिया. वृहद स्तर पर खनन टास्क फोर्स एक्शन प्लान और जिला खनन प्रोफाइल बनाने का निर्देश दिया.
अवैध खनन रोकने के लिए अंचल व थाना स्तर पर निगरानी सुनिश्चित करें
उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन व परिवहन पर रोकथाम लगाने तथा नियम का पालन करवाने की जिम्मेदारी जिला स्तर पर रहती है. इसलिए इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए जिले में स्थित लौह अयस्क खनन क्षेत्र, पत्थर खनन क्षेत्र एवं बालू खनन क्षेत्र को उसके मैप और खनन क्षमता सहित सभी बिंदुओं को अंकित कर पीपीटी तैयार किया जाये. उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन, भंडारण व परिवहन को रोकने के लिए अंचल या थाना स्तर पर सतत निगरानी सुनिश्चित किया जाए. इस संबंध में किसी भी स्तर पर संलग्न पदाधिकारी की कर्तव्यहीनता को गंभीरता से लिया जाएगा. बैठक में वरीय पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि अवैध खनन या परिवहन को रोकने के लिए अनुमंडल, अंचल एवं थाना स्तर पर नियमित रूप से छापामारी अभियान चलायें. किस स्तर पर किस पदाधिकारी द्वारा किस स्थान पर छापेमारी की गईयी है, से संबंधित विस्तृत जानकारी जिला को भी उपलब्ध करायें. इसके अलावा जिला खनन पदाधिकारी को जिला अंतर्गत मौजूद सभी खनन क्षेत्रों की विस्तृत स्थिति एवं नियम व कानूनी कार्रवाई संबंधित जानकारी क्षेत्रीय पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. संलग्न पदाधिकारी को बताया गया कि खनन क्षेत्र के लिए तैयार माइनिंग प्लान में उल्लेखित खनन के लिए निर्धारित समय और अन्य सभी मानकों का अनुपालन का भी निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा सभी क्रशर प्लांटों के लिस्ट के अलावा खनिज के खनन, भंडारण व परिवहन की समग्र जानकारी युक्त संचिका तैयार कर जिला को सूचित करने का भी निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है