Chaibasa News : गार्ड को बंधक बना दुकान से 5.60 लाख की शराब लूटी

70 पेटी विभिन्न ब्रांड के शराब शामिल है

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 11:44 PM
an image

सोनुआ. हथियारबंद बदमाशों ने सोमवार रात विदेशी शराब के गार्ड को बंधक बनाकर 5 लाख 60 हजार रुपए की विदेशी शराब लूट ली. घटना सोनुआ थाना के बेगुना विदेशी शराब दुकान की है. जानकारी के मुताबिक सोमवार रात 1:30 बजे अचानक मैक्स पिकअप वाहन और बाइक पर सवार होकर 6 से 7 की संख्या में हथियारबंद नकाबपोश बेगुना विदेशी शराब दुकान पहुंच गये. इसके बाद गैस कटर से दुकान का ग्रिल काटा. हथियार के बल पर अपराधियों ने दुकान के गार्ड प्रेमचंद प्रमाणिक और बगल के दुकान मालिक मुखर्जी प्रधान को बंधक बना लिया. इसके बाद करीब 5 लाख 60 हजार रुपये की विदेशी शराब लेकर फरार हो गए. चोरी शराब की बोतलों में विभिन्न ब्रांड के 70 पेटी शामिल हैं. सोनुआ थाना प्रभारी संजय नायक ने बताया कि हथियारबंद नकाबपोश विदेशी शराब दुकान में गार्ड को बंधक बनाकर 5 लाख 60 हजार रुपये की विदेशी शराब की चोरी की है. इसमें 70 पेटी विभिन्न ब्रांड के शराब शामिल है. केस दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version