Lok Sabha Election 2024: चाईबासा/झींकपानी-बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा है कि बीजेपी झारखंड में 13 सीट और आजसू एक सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेगी. एनडीए झारखंड की सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बूथ कार्यकर्ता पार्टी को जीत दिलायेंगे. उन्होंने ये बातें कोल्हान दौरे के दौरान आदित्यपुर में कहीं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ठगबंधन है. ईडी और सीबीआई से बचने के लिए यह गठजोड़ किया गया है. महागठबंधन की कोख में ही मौत हो चुकी है. यह चुनाव से पहले ही कई टुकड़ों में बंट गया है.
कोल्हान दौरे पर बीजेपी प्रभारी
कोल्हान दौरे पर मंगलवार को उन्होंने झींकपानी प्रखंड के जोड़ापोखर में महिला समूहों के साथ संवाद किया. वहीं, चाईबासा में झारखंड प्रभारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी झारखंड में राज्य सरकार की नाकामियों और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चुनाव लड़ेगी. चंपाई सोरेन की सरकार हेमंत सोरेन की पार्ट-2 सरकार के रूप में काम कर रही है, जो हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है. इस सरकार के कार्यकाल में आदिवासी, दलित और पिछड़ों पर लगातार अत्याचार हो रहा है. हेमंत सोरेन जैसे ही झारखंड के मुख्यमंत्री बने सात आदिवासियों की नृशंस हत्या हो गयी. वहीं, राज्य में महिला दारोगा रूपा तिर्की की हत्या कर दी गयी. इसके बाद आदिवासी दारोगा को ट्रक से कुचलकर मार दिया गया. सिंहभूम लोकसभा सीट पर भाजपा की तैयारियों की समीक्षा के बाद वाजपेयी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता मोदी सरकार के 10 साल की उपलब्धियों को लेकर जनता के पास जाएंगे और उनसे मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए वोट मांगेंगे.
आरक्षण की बात करने वाली सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन नहीं कर पायी
बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आरक्षण की बात करने वाली राज्य सरकार आज तक पिछडा वर्ग आयोग और महिला आयोग का गठन नहीं कर पायी है. यहां डीएमएफटी फंड की लूट हो रही है. राज्य में बिजली और सिंचाई सुविधा का अभाव है. प्रधानमंत्री नल- जल योजना में मात्र 51% ही काम हुआ है. उन्होंने कहा कि सीएए से किसी की भी नागरिकता को नुकसान नहीं होगा. हिंदुस्तान में जो रह रहा है, उसकी नागरिकता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यदि पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय प्रताड़ित होकर आयेंगे, तो उन्हें नागरिकता दी जायेगी. इससे किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जेबी तुबिद, गीता बलमुचू व पूर्व विधायक शशिभूषण सामड भी उपस्थित थे.
केंद्र की योजनाओं का लाभ उठा महिलाएं हुईं आत्मनिर्भर
बीजेपी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मंगलवार को झींकपानी प्रखंड के जोड़ापोखर में महिला समूहों के साथ संवाद किया. इस दौरान महिला समूहों ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों पर संतोष जताया. उन्होंने महिला समूहों को केंद्र की ओर से उनके उत्थान के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. आज महिलाएं केंद्र सरकार की योजनाओं से रोजगार कर आत्मनिर्भर बनी हैं. इससे वे अपना और समाज के सपने को साकार कर रही हैं.
मोदी सरकार विकास को लेकर कृतसंकल्प : गीता कोड़ा
इस दौरान सांसद सह लोकसभा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि मोदी सरकार विकास को लेकर कृतसंकल्प है. शशिभूषण सामड ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा की जीत से नरेंद्र मोदी को और मजबूती मिलेगी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजू पांडेय, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष दुर्गावती बोयपाई, बबलू शर्मा, सन्नी पासवान, पप्पू महतो, नित्यानंद खंडाइत, जयश्री मुंडा, रेंगो सुंडी, घासीराम गोप, रिंकू गोप आदि मौजूद थे.