सुशील महतो, चक्रधरपुर
नये साल में चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन नये लुक में दिखेगा. स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. वर्ष 1890 में निर्मित चक्रधरपुर स्टेशन का नया लुक दिया जा रहा है. यह स्टेशन नये वर्ष 2025 में युवा पीढ़ियों के सपनों को साकार करने वाला यादगार व ऐतिहासिक साबित होगा. युवा पीढ़ियों के लिए भविष्य के कल्पना के अनुसार व रेल यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने वाला स्टेशन होगा. इस दिशा में स्टेशन पर तेजी से काम हो रहा है. वर्ष 2025 तक स्टेशन व शहर का नया लुक बदलेगा. आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस होगा.स्टेशन के उत्तर में नया भवन बन रहा
स्टेशन के उत्तर (लोको) की ओर दूसरे प्रवेश द्वार के रूप में नया स्टेशन भवन बन रहा है. इसमें यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त यात्रा करने के लिए टिकट काउंटर, टॉयलेट, प्रतीक्षालय, शौचालय जैसी सुविधाएं मिलेंगी. स्टेशन की दोनों दिशाओं में प्रवेश व निकास द्वार होगा. अधिक भीड़ वाले दिनों में यातायात का प्रबंधन करना आसान होगा. दोनों तरफ से सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. स्टेशन भवन प्लेटफार्मों के बीच में एस्केलेटर व लिफ्ट के साथ 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज बनेगा. यह यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में पूरी तरह से सक्षम होगा. टाटा की तरफ नया 3 मीटर का चौड़ा फुटओवर ब्रिज का काम पूरा हो गया है. इसके अलावे राउरकेला की तरफ अंतिम छोर पर बने फुटओवर ब्रिज में लिफ्ट का काम हो रहा है.
ब्रिटिश काल में बना था स्टेशन
मालूम रहे कि ब्रिटिश काल में उस समय की आवश्यकता के अनुसार स्टेशन दक्षिण दिशा में बनाया गया था. जबकि शहर का अधिकतर विस्तार उत्तर की ओर हुआ है. स्टेशन में बड़ी संख्या में लोग इसी ओर से आते हैं. यात्रियों को ट्रेनों पर चढ़ने व यात्री सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरने वाले रोड ओवर ब्रिज के माध्यम से स्टेशन पर आना पड़ता है, जो काफी कठिन और यात्रियों के अनुकूल नहीं है. शहर के दोनों किनारों को जोड़ने वाला अंडरपास भी संकीर्ण है. स्टेशन से इसकी दूरी अधिक है. इस कारण यात्री स्टेशन तक पहुंचने के लिए सड़क के ऊपर बने पुल को प्राथमिकता देते हैं. दक्षिण की ओर से यात्री बहुत कम हैं. अधिकतर चाईबासा के आसपास के क्षेत्रों से आते हैं.पार्किंग की होगी समुचित सुविधा
कार, ऑटो, ई-रिक्शा व बाइक के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था होगी. कर्मचारियों के लिये अलग पार्किंग स्थान व पैदल पथ एवं 12 मीटर चौड़ा फुटओवर ब्रिज बनेगा. इसकी तैयारी जोरों पर है.
व्यवसायिक गतिविधियों के लिए रेलवे देगी जमीन
नये स्टेशन भवन के समीप व्यवसायिक गतिविधियों के लिए दुकानदारों को रेलवे जमीन मुहैया करायेगी. स्टेशन के आकार को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के अनुभव को बढ़ाने व उनकी यात्रा के दौरान कुछ बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्टेशन के दोनों किनारों पर वाणिज्यिक परिसर व खुदरा बिक्री के लिए भूमि उपलब्ध कराया जायेगा.रेल मंडल का मुख्यालय है चक्रधरपुर
रेलवे मंडल का मंडल मुख्यालय स्टेशन चक्रधरपुर है. मंडल मुख्यालय का कार्यालय स्टेशन क्षेत्र की भूमि पर है. एक पुराना व नया स्टेशन भवन है, जो स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए आवश्यक सेवाओं को समायोजित कर रहा है. स्टेशन भवनों के अलावा अन्य आवश्यक सुविधाएं पहुंच मार्ग, पार्किंग व कनेक्टिविटी प्रभावी ढंग से विकसित नहीं है. इस कारण पीक आवर्स के दौरान असुविधा होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है