Chaibasa News : प्रेमिका को मंदिर में शादी के लिए बुलाकर प्रेमी फरार

प्रेमिका अपने परिजनों के साथ करती रही इंतजार, युवक ने पुलिस के समक्ष शादी करने की बात कही थी

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 11:05 PM

गुवा. प्रेमिका को शादी का वादा कर प्रेमी फरार हो गया. प्रेमिका दिनभर मंदिर में अपने परिवार व रिश्तेदार से साथ प्रेमी का इंतजार करती रही. मामला दो दिसम्बर को गुवा का है. युवती ने बताया कि वह गैर सरकारी संगठन में काम करती है. उसी संगठन में काम करने वाला युवक बेनुधर पान (35 वर्ष), गुवा बाजार निवासी से दो-तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बेनुधर ने शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध भी बनाया. इस बीच जानकारी मिली कि बेनुधर दूसरी जगह शादी करने वाला है. बीते 22 नवम्बर को मैंने गुवा थाना में जाकर बेनुधर के खिलाफ लिखित शिकायत दी. पुलिस ने बेनुधर पान को थाने में बुलाया. हम दोनों को शादी करने की बात कही. बेनुधर ने कहा कि वह बिना अपने परिजन के शादी नहीं करेगा. शादी के लिये 10 दिन का समय मांगा. दो दिसम्बर को युवती अपने परिजन के साथ गुवा थाना पहुंची. पुलिस ने सुबह बेनुधर को थाना बुलाया. बेनुधर ने थाना आकर पुलिस व लड़की व परिजन को कहा कि वह अभी शादी नहीं करेगा. आज शाम 4 बजे गुवा के शिव काली मंदिर में अपनी प्रेमिका के साथ सगाई करेगा. उसके बाद प्रेमी और प्रेमिका अपने-अपने घर चले गये. इस बीच युवती व उसके परिजन सगाई की पुरी तैयारी के साथ निर्धारित समय से पहले मंदिर पहुंचे. प्रेमी बेनुधर पान देर शाम तक मंदिर नहीं पहुंचा. इस बाबत युवती ने बताया कि वह थाने में बेनुधर पान के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने जा रही है. वह अपने हक व अधिकार की लडा़ई अंतिम सांस तक लडे़गी. फिलहाल पुलिस से युवती के परिजन आगे की कार्यवाही के लिए विचार विमर्श कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version