24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : बंदगांव प्रखंड में सबसे कम, नप क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान

बंदगांव प्रखंड में सबसे अधिक वोटिंग बूथ संख्या 58 उमवि कुदाहातु में हुआ

चक्रधरपुर विधानसभा

शीन अनवर, चक्रधरपुर

चक्रधरपुर विधानसभा तीन हिस्सों में बंटा है. बूथ संख्या 1 से 62 तक बंदगांव प्रखंड में आता है. इस प्रखंड में मतदान उम्मीद से कम हुआ है. पूरे विधान सभा का सबसे कम वोट 192 इसी प्रखंड के बूथ संख्या 25 उत्क्रमित मध्य विद्यालय काटेगाड़ा में डाला गया. यहां 653 मतदाता हैं, पर मात्र 192 लोगों ने ही वोट डाले. बंदगांव प्रखंड का एक भी बूथ 900 के आंकड़ा को छू नहीं सका है. इस प्रखंड में सबसे अधिक वोटिंग बूथ संख्या 58 उमवि कुदाहातु में हुआ. यहां 884 वोट डाले गये, जो इस प्रखंड का सबसे अधिक संख्या है. बूथ संख्या 63 से 189 तक चक्रधरपुर के ग्रामीण क्षेत्र में आता है. ग्रामीण क्षेत्र के सबसे कम मतदान वाले तीन बूथों में बूथ संख्या 72 प्रावि दुड़ियाम में 314, बूथ संख्या 155 प्रावि सहजोड़ा में 307 वोट एवं बूथ संख्या 157 उमवि जनतालबेड़ा में 330 वोट डाले गये. ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान बूथ संख्या 81 उमवि सरजामहातु में 980, बूथ संख्या 85 उवि रोलाडीह में 982 व बूथ संख्या 103 पंचायत भवन केरा में 947 वोट डाले गये हैं.

दंदासाई उर्दू मवि में सर्वाधिक 1057 वोट पड़े

चक्रधरपुर शहरी में बूथ संख्या 190 से 236 तक कुल 47 बूथ आते हैं. इन बूथों में बंपर वोटिंग हुई है. चक्रधरपुर विधानसभा का सबसे अधिक वोट बूथ संख्या 214 दंदासाई उर्दू मध्य विद्यालय में हुआ है. यहां 1057 वोट डाले गये हैं. यह बूथ मुस्लिम मतदाता बाहुल है. इसी तरह बूथ संख्या 215 दंदासाई उर्दू मवि में 948 एवं बूथ संख्या 222 पीडब्ल्यूडी डाकबंगला में 900 वोट डाले गये हैं. शहरी क्षेत्र के तीन कम मतदान वाले बूथों में बूथ संख्या 195 आरएनएस उच्च विद्यालय में 381, बूथ संख्या 196 आरएनएस उच्च विद्यालय में 381 एवं बूथ संख्या 209 मारवाड़ी प्रावि पापड़हाता में मात्र 240 वोट डाले गये हैं.

बूथ नंबर व नाम मतदान

58 उमवि कुदाहातु 884

81 उमवि सरजमहातु 980

82 उमवि बरकानी 92385 उवि रोलाडीह 982

103 पंचायत भवन केरा 947104 ओड़िया मवि केरा 904

138 उमवि सेताहाका 936

145 प्रावि बोड़ादोरो 924162 प्रावि चंद्री 937214 दंदासाई उर्दू मवि 1057

215 दंदासाई उर्दू मवि 948222 पीडब्ल्यूडी डाकबंगला 900

सबसे कम मतदान वाले बूथ

बूथ नंबर व नाम मतदान

9 प्रावि बारी 329

18 उमवि कारला 37023 उमवि टेबो 387

25 उमवि कोटगाड़ा 19234 प्रावि भरंडिया 356

72 प्रावि दुड़ियाम 314155 प्रावि सहजोड़ा 307

157 उमवि जनतालबेड़ा 330195 आरएनएस उ.विद्यालय 381

196 आरएनएस उ.विद्यालय 381209 मारवाड़ी प्रावि पापड़हाता 240

विधानसभा में कुल मतदाता

पुरुष : 102198

महिला : 106376अन्य : 07

कुल : 208581

मतदान हुआ

पुरुष : 68580महिला : 74524

अन्य : 01कुल : 143104

मतदान का प्रतिशत

पुरुष : 67.11

महिला : 70.06अन्य : 14

कुल : 68.61

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें