10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : ग्रामसभा में बिजली, पानी व शिक्षा का मुद्दा छाया रहा

खूंटपानी : उनचुड़ी गांव में 14 फरवरी को मागे पर्व मनाने का निर्णय

चाईबासा.खूंटपानी प्रखंड के ग्राम उनचुड़ी में रविवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के सशक्तीकरण को लेकर के विशेष रूप से चर्चा की गयी. ग्राम सभा की अध्यक्षता गांव के ग्रामीण मुंडा सीताराम बानरा ने की. जिसमें उनचुड़ी गांव के महिला-पुरुषों ने भाग लिया.

ग्राम सभा में गांव के दिउरी डुगुर बानरा ने आगामी मागे पर्व 14 फरवरी 2025 को मनाने का निर्णय लिया. इस ग्राम सभा में माइग्रेंट असिस्टेंट एंड इन्फॉरमेशन नेटवर्क से जुड़े जिले के सुनील पुरती ने भी ग्राम सभा को सशक्त बनाने के लिए अपना बातों को रखा. इसके साथ ही उन्होंने प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा एवं योजनाओं पर भी प्रकाश डाला. इस ग्राम सभा में गांव में सरकार की ओर से संचालित कई योजनाओं, समस्याओं, मूलभूत सुविधाएं पर भी चर्चा की गयी. जिसमें मुख्य मुद्दे बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन, पेंशन आदि थे.

आठ अस्थायी समितियों का पुनर्गठन

ग्रामसभा के दौरान आठ अस्थाई समितियों का पुनर्गठन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से ग्राम स्वास्थ्य समिति, ग्राम शिक्षा समिति, ग्राम विकास समिति, ग्राम कृषि विकास समिति, निगरानी समिति, ग्राम न्याय समिति, सार्वजनिक संपदा समिति, ग्राम रक्षा समिति आदि को शामिल किया गया. इन सभी समितियों में अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों का चयन किया गया. प्रत्येक आठ अस्थाई समितियों में गांव के सभी टोला से सदस्यों को शामिल किया गया है, ताकि सभी टोला के जो भी समस्याएं हैं, वह सही रूप से सार्वजनिक हो सके और उसे पर सही तरीके से काम किया जा सके. ये सभी समितियां जनवरी 2025 से प्रभावी होंगी.

ग्राम सभा में ये थे मौजूद

वार्ड सदस्य संदीप बानरा, नगर बानरा, मनमोहन गोप, महेश्वर बानरा, कोलाय बानरा, लंका बानरा, सुभाष केसरी, हरिचरण बानरा, सिकंदर गोडसोरा, गंगाराम काईका, मिलन मुकरू बानरा, आनिमा बानरा, प्रमिला गोप, नवीन चंद्र बानरा, रामसुदन बानरा, लाखो बानरा, बबलू बानरा आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें